{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana Teachers Transfer Update: हरियाणा में शिक्षकों को बड़ा झटका, अभी नहीं होंगे ट्रांसफर, सैनी सरकार ने दी नई तारीख

 

Haryana Teachers Transfer Update: हरियाणा में प्राथमिक स्कूलों के शिक्षकों को ट्रांसफर के लिए अभी दो महीने का और इंतजार करना पड़ेगा। खबरों की मानें, तो मुख्यमंत्री के उप प्रधान सचिव यशपाल यादव ने आश्वासन दिया है कि अक्टूबर तक शिक्षकों के ट्रांसफर कर दिए जाएंगे। इसके साथ ही उन्होंने शिक्षकों की अन्य मांगों पर भी सकारात्मक रूख दिखाया है। 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा प्राइमरी टीचर एसोसिएशन प्रदेश अध्यक्ष हरिओम राठी और कोषाध्यक्ष चतर सिंह की अगुवाई में शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के उप प्रधान को अपना मांग पत्र सौंपा। इसमें सभी प्राथमिक विद्यालयों में मुख्य शिक्षक का पद स्वीकृत कर मुख्य शिक्षक परमोशन करने, स्वीपर लगाने, छात्र शिक्षक अनुपात 25:1 करने, शिक्षकों से गैर शैक्षणिक कार्य न करवाने, प्राथमिक शिक्षकों की पदोन्नति में 50 प्रतिशत अंकों की शर्त को हटा कर ACP लगाने और सभी लंबित पदोन्नतियों को तुरंत प्रभाव से करने की मांग की गई है।

इन मांगों को लेकर भी सौंपा पत्र

शिक्षकों के प्रतिनिधिमंडल ने इन मांगों के अलावा मेडिकल लीव, कला शिक्षकों और PTA की तरह स्कूल प्रवक्ता के पदों पर पदोन्नति कोटा, कैशलेस इलाज, हेड टीचर से मौलिक मुख्याध्यापक का प्रमोशन कोटा निर्धारित करने, ट्रांसफर पॉलिसी में संशोधन कर सेवा अवधि के अंकों की गणना करने और पुरानी पेंशन योजना बहाल करने की मांग की गई। इन मांगों पर उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रिया मिली है।