Haryana: हरियाणा में टीचर मनीषा मौत मामले की अब CBI करेगी जांच, सरकार ने दी मंजूरी
Aug 26, 2025, 10:02 IST
Haryana News: हरियाणा के भिवानी में लेडी टीचर मनीषा की मौत के मामले में अब जांच सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (CBI) करेगी। राज्य सरकार ने सोमवार देर रात इस मामले की फाइल CBI को सौंप दी है। जल्द ही भिवानी पुलिस की प्रारंभिक रिपोर्ट मिलने के बाद CBI अपनी जांच शुरू कर सकती है।
मुख्यमंत्री नायब सैनी ने 20 अगस्त को इस केस को CBI को सौंपने का ऐलान किया था। परिजनों और ग्रामीणों के दबाव के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है।
क्या है पूरा मामला?
मनीषा अपने गांव ढाणी लक्ष्मण से पास के सिंघानी गांव स्थित प्ले स्कूल पढ़ाने गई थीं। वहां से वह नर्सिंग कॉलेज में एडमिशन के लिए निकलीं, लेकिन शाम तक घर नहीं लौटीं। दो दिन बाद उसका शव सिंघानी गांव के खेतों में मिला। शव मिलने के बाद परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया। पुलिस ने दावा किया कि यह आत्महत्या का मामला है और एक सुसाइड नोट भी पेश किया।
मनीषा के परिवार ने पुलिस की जांच पर भरोसा नहीं जताया और CBI जांच की मांग की। ग्रामीणों के साथ मिलकर परिजनों ने धरना-प्रदर्शन किया और मामले में हत्या की आशंका जताई।