{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग का बड़ा फैसला, CET परीक्षा में लागू होगा ये फॉर्मूला 

इस बार 13.48 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया हैं। इसी बीच HSSC ने CET 2025 में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू करने का निर्णय लिया है।
 

Haryana CET 2025: हरियाणा CET 2025 परीक्षा की तारीखों का एलान HSSC ने कर दिया है। परीक्षा का आयोजन 26 और 27 जुलाई को किया जाएगा। इस बार 13.48 लाख से अधिक युवाओं ने आवेदन किया हैं। इसी बीच HSSC ने CET 2025 में नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला लागू करने का निर्णय लिया है। आईये आपको बताते है कि नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला क्या होता है। 

जानें क्या है नॉर्मलाइजेशन फॉर्मूला

आपको बता दें कि CET परीक्षा इस बार एक से अधिक शिफ्टों में होगी। प्रत्येक शिफ्ट में पेपर की कठिनाई अलग हो सकती है, जिससे परीक्षार्थियों के स्कोर प्रभावित हो सकते हैं। इस अंतर को संतुलित करने के लिए आयोग नॉर्मलाइजेशन फार्मूले का इस्तेमाल करेगा।

इस तरह होगा फॉर्मूला?

  • परीक्षा के विभिन्न शिफ्टों में पेपर की कठिनता का विश्लेषण करता है।
  • प्रत्येक परीक्षार्थी के अंकों को समायोजित करता है, ताकि कोई भी शिफ्ट में मिले कठिन या आसान पेपर के कारण वंचित न रह जाए।
  • इससे स्कोर और रैंकिंग दोनों प्रभावित हो सकते हैं।
  • 2022 में भी आयोग ने यही फॉर्मूला अपनाया था, जब सीईटी में लाखों अभ्यर्थियों ने भाग लिया था।

परीक्षार्थियों से मांगे गए सुझाव

HSSC ने इस बार पूर्व-आपत्तियों को देखते हुए परीक्षा से पहले ही एक Google Form जारी किया है। इसमें अभ्यर्थी 13 जुलाई शाम तक सुझाव और शंकाएं भेज सकते हैं। आयोग ने कहा है कि हर सवाल का जवाब स्वयं चेयरमैन हिम्मत सिंह देंगे।

फर्जीवाड़े पर रोक 

HSSC ने परीक्षा में गड़बड़ी या नकल कराने के नाम पर रिश्वत मांगने वाले व्यक्तियों से सावधान रहने को कहा है। यदि किसी अभ्यर्थी से परीक्षा पास कराने, पेपर लीक करवाने या भर्ती में नाम दिलाने के नाम पर कोई रिश्वत मांगता है, तो वह इसकी सूचना तुरंत आयोग को या सोशल मीडिया के माध्यम से दे सकता है।