{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana: हरियाणा में बेटे ने कुल्हाड़ी से की मां की हत्या, जानें पूरा मामला 

 
Haryana News: हरियाणा में कुरुक्षेत्र जिले के लाडवा कस्बे में मंगलवार देर रात एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक नाबालिग बेटे ने अपनी मां की कुल्हाड़ी से हमला कर निर्मम हत्या कर दी। वारदात के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और आरोपी की तलाश जारी है।

मृतका की पहचान 46 वर्षीय मुकेश के रूप में हुई है, जो हाल ही में अपने पति से तलाक लेकर अकेली रह रही थी। बताया जा रहा है कि नाबालिग बेटा अपने पिता के साथ रहता था और कुछ समय से मां के साथ उसका संबंध तनावपूर्ण चल रहा था। महिला का दूसरा बेटा विदेश में रह रहा है।

घटना की सूचना मिलते ही लाडवा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर लोकनायक जयप्रकाश नागरिक अस्पताल के मोर्चरी हाउस में भिजवाया। पोस्टमार्टम दोपहर बाद किया जाएगा।

लाडवा थाना प्रभारी एसएचओ सुनील वत्स ने बताया कि हत्या के कारणों का फिलहाल स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। प्रारंभिक जांच में पारिवारिक कलह की आशंका जताई जा रही है, लेकिन मामले की गहराई से छानबीन की जा रही है।