Haryana: हरियाणा में सिरसा नगर परिषद की टीम ने दुकानों को किया सील, जानें पूरा मामला
नगर परिषद के जेई राहुल के अनुसार, नगर परिषद की इंजीनियरिंग टीम ने यह कार्रवाई कोर्ट के आदेशों के तहत की है। जानकारी के मुताबिक, बस स्टैंड से हिसार रोड खन्ना कॉलोनी में किसी व्यक्ति ने सोसाइटी बनाकर प्लॉट को 55 हिस्सों में बाँट दिया और गली भी काफी संकरी बनाई। इन प्लॉटों को 33 से 50 वर्ग गज के हिसाब से बेच दिया गया। इसके बीच से एक सड़क भी निकाली गई, ताकि मार्केट का विकास किया जा सके।
कुछ समय बाद स्थानीय एडवोकेट ने नगर परिषद में शिकायत दर्ज कराई। शिकायत के बाद, नगर परिषद की टीम ने कोर्ट के नोटिस के अनुरूप कार्रवाई करते हुए 10 दुकानों को सील किया। नगर परिषद के अनुसार, इस क्षेत्र में रिहायशी रजिस्ट्री के अनुसार 33 गज के नक्शे को ही पास किया गया है।
नगर परिषद के जेई प्रवेश कौशिक ने बताया कि अब तक 20 से अधिक भवनों को नक्शा उल्लंघन के कारण सील किया जा चुका है।