Haryana : हरियाणा में SI गिरफ्तार, इस एवज में मांग रहा था रिश्वत; जानें पूरा मामला
Haryana : शिकायकर्ता द्वारा रा.स.एवं भ्र.नि.ब्यूरो, हिसार को दी गई अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उसके दोस्त सन्दीप पुत्र श्री मोहन लाल वासी गांव मय्यड जिला हिसार ने दिनांक 13.07.2025 को गांव मय्यड के पास रेलवे लाईन पर गाड़ी के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली थी। तारीख 15.8.2025 को एस.आई. निरीक्षक महेन्द्र सिंह, ईचार्ज रेलवे पुलिस चौंकी हांसी का शिकायतकर्ता के एक अन्य दोस्त सोमबीर के पास फोन आया कि आप रेवले पुलिस चौंकी हांसी में आ जाओ, आपसे संदीप उपरोक्त द्वारा आत्महत्या के सम्बन्ध में पूछताछ करनी है।
बड़ा मामला बताकर मांगी रिश्वत
दिनांक 16.8.2025 को वह अपने दोस्त सोमबीर के साथ उप निरीक्षक महेन्द्र उपरोक्त को रेलवे पुलिस चौंकी हांसी मे मिला। उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह द्वारा उसे चौकी से बाहर बुलाकर कहा कि यह मामला बडा है, इसमें 20/30 हजार रू. लगेगे। इस पर उसके द्वारा उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह उपरोक्त को कहा गया कि मै इस बारे अपने दोस्त सोमबीर व उसकी मां से बातचीत करके आपको बता दूंगा।
उसके द्वारा उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह उपरोक्त को मांगी गई रिश्वत राशी को कम करने बारे अनुरोध पर आज 21.8.2025 को उसके पास आरोपी उप निरीक्षक महेन्द्र सिंह उपरोक्त का दोबारा फोन आया और उसने कहा कि अगर आज आप 15,000/-रू. नकद रिश्वत राशी नही देते तो मै तुम्हारे दोस्त सोमबीर केा संदीप उपरोक्त द्वारा की गई आत्महत्या मामले में फंसा देगा।