Haryana News: हरियाणा रोडवेज बसें होंगी हाईटेक, घर बैठे यात्री देख सकेंगे लाइव लोकेशन, जानें कब शुरू होगा App
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा परिवहन की ओर रोडवेज बसों की रियल टाइम लोकेशन को लेकर बसों में जीपीएस लगाने का काम शुरू कर दिया गया है। जो एक App के सर्वर पर रहेगा। ये आने वाले दो महीने में इसका ट्रायल भी शुरू हो जाएगा।
15 अगस्त तक थी तैयार करने की योजना
खबरों की मानें, तो प्रदेश के परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि उन्होंने परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया था कि 15 अगस्त तक इस एप को तैयार करा लिया जाए। उन्होंने आगे बताया कि इसके लिए अगली परिवहन विभाग की बैठक में इसका रिव्यू किया जाएगा। अगर सब कुछ ठीक रहा तो 2 महीने के अंदर इसका ट्रायल शुरू करा दिया जाएगा। उन्होंने आगे कहा कि ट्रायल के इसे यात्रियों के लिए शुरू कर दिया जाएगा।
रोडवेज की बसों में लगाया जा रहा है GPS
खबरों की मानें, तो एप के लिए सभी बसों में GPS लगाया जा रहा है। यह प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। GPS से ही बसों की लाइव लोकेशन यात्रियों को मिल सकेगी। इससे यात्रियों को बस को ट्रैक करने में आसानी होगी और उन्हें बसों की सही स्थिति का पता चल सकेगा। इससे यात्रियों का समय बच सकेगा।