Haryana: हरियाणा में मिष्ठान फैक्ट्री पर रेड, 175 क्विंटल नकली माल बरामद
गंदगी और मिलावट का अड्डा बनी मिठाई फैक्ट्री
जांच के दौरान टीम को फैक्ट्री में सफाई का बिल्कुल अभाव मिला। मिठाइयां खुले ड्रमों और टबों में बिना ढक्कन के रखी थीं। खोया के टब में मक्खियां तैर रही थीं, और मिठाइयों की पैकेजिंग में घटिया क्वालिटी के पुराने खोए, नकली चीनी और केमिकल युक्त सामग्री का इस्तेमाल किया जा रहा था। ये मिठाइयां शहर की कई दुकानों पर सप्लाई की जा रही थीं।
फैक्ट्री मालिक फरार, FIR दर्ज
जैसे ही टीम ने छापा मारा, फैक्ट्री मालिक और कर्मचारी मौके से भाग निकले। फूड सेफ्टी इंस्पेक्टर पवन चहल ने बताया कि इस यूनिट में न्यूनतम स्वच्छता मानकों का भी पालन नहीं किया जा रहा था। मौके से बरामद सभी 175 क्विंटल माल को जब्त कर नष्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। मालिक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है, और पुलिस उसकी तलाश में जुटी है।
सुनसान इलाके में चल रही थी फैक्ट्री
बताया गया कि यह मिठाई फैक्ट्री शहर से दूर जींद रोड के एकांत इलाके में बनाई गई थी, ताकि जांच एजेंसियों की नजर से बचा जा सके। लेकिन मुखबिर की सूचना पर टीम ने अचानक दबिश दी, जिससे सारा मामला सामने आ गया।