Haryana: हरियाणा में मौसम बदलते ही बढ़ा प्रदूषण, फतेहाबाद सबसे प्रदूषित शहर बना
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, आने वाले दिनों में रात का तापमान और नीचे जा सकता है। ठंडी हवा और तापमान में गिरावट के कारण प्रदूषण के कण जमीन के करीब जमा होने लगे हैं, जिससे कई शहरों में दिन के समय स्मॉग (धुंध) जैसी स्थिति देखने को मिली।
फतेहाबाद सबसे प्रदूषित, नारनौल सबसे स्वच्छ शहर
राज्य के चार शहरों में प्रदूषण स्तर 300 से 400 के बीच रहा, जो “बहुत खराब” श्रेणी में आता है। वहीं आठ शहरों में AQI 200 से 300 के बीच दर्ज किया गया। इसके विपरीत नारनौल की हवा सबसे साफ रही, जहां एक्यूआई केवल 64 दर्ज किया गया।
तापमान में लगातार गिरावट
मौसम में आ रहे बदलाव के चलते रातें ठंडी होने लगी हैं। नारनौल का न्यूनतम तापमान जहां 14.6 डिग्री तक पहुंच गया, वहीं हिसार और गुरुग्राम में यह 15.8 डिग्री दर्ज किया गया। मौसम विभाग का कहना है कि आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट की संभावना है। फिलहाल दिन का अधिकतम तापमान औसतन 31 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना हुआ है।