{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के इन खिलाड़ियों की बल्ले-बल्ले, मिलेगा कैश अवॉर्ड, सरकार ने मजूंर किए 32 करोड़ रुपए

 

Haryana News: हरियाणा के खिलाड़ियों के लिए बड़ी खबर आ रही है। प्रदेश के  खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि  बड़े गर्व की बात है कि प्रदेश के खिलाड़ी ओलिंपिक, विश्व चैंपियनशिप, एशियन और कॉमनवेल्थ जैसी बड़ी प्रतियोगिताओं में सबसे ज्यादा पदक जीतकर राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं। प्रदेश सरकार खिलाड़ियों के लिए ज्यादा से ज्यादा खेल सुविधाएं और उनका मनोबल बढ़ाने के लिए कैश अवॉर्ड मुहैया करवाने के लिए लगातार प्रयासरत है।

इन खिलाड़ियों के लिए जारी किए गए रुपये

उन्होंने कहा कि 4 पैरा एशियन गेम्स 2022 में पदक जीतने वाले प्रदेश के खिलाड़ियों की कैश अवॉर्ड की मांग की थी। खिलाड़ियों की इस मांग को पूरा करते हुए प्रदेश के विभिन्न जिलों के 13 खिलाड़ियों के 19 करोड़, 72 लाख 50 हजार रुपए के और 4 खिलाड़ियों के 12 करोड़ रुपए जारी कर दिए गए है। 

हरियाणा में इतना मिलता है कैश अवॉर्ड

बता दें कि हरियाणा सरकार की ओर से गोल्ड मेडल लाने वाले को 3 करोड़, रजत पदक विजेता को 1.50 करोड़ रुपये और कांस्य पदक विजेता खिलाड़ी को 75 लाख रुपए का अवॉर्ड दिया जाता है। खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि प्रदेश और देश की तरक्की में उसके स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मन के लोगों का अहम योगदान होता है। इसी को ध्यान में रखकर प्रदेश सरकार ने खेल नीति बनाई गई है और इसका लाभ उठाकर हमारे खिलाड़ी लगातार पदक जीतकर खेलों में सफलता के नए आयाम छू रहे हैं। देश के दूसरे प्रदेश भी हमारी खेल नीति को अपना रहे हैं।