Haryana : हरियाणा में भारी बारिश से लोग परेशान, सड़कों पर लगा जाम; इन जिलों में स्कूलों की छुट्टी
Sep 2, 2025, 07:20 IST
Haryana : हरियाणा में लगातार हो रही बारिश के कारण सड़कें जलमग्न हो गई है। इसी बीच मौसम विभाग ने प्रदेश में आज मंगलवार सुबह साढ़े 8 बजे तक भारी से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। प्रदेश में 40 हजार किसानों की ढ़ाई लाख एकड़ फसल का नुकसान हो चुका है। इसे देखते हुए सरकार ने सभी विभागों के अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्टियां रद्द कर दी हैं।
वहीं गुरुग्राम में भारी बारिश के बाद सड़कों पर जाम लग गया है। द्वारका एक्सप्रेसवे पर करीब 4 किमी लंबा जाम है। वहीं सिरसा में घग्गर भी उफान पर है और डेंजर लेवल के करीब चल रहा है। जिसे देखते हुए तटबंधों पर ठीकरी पहरा लगाकर नजर रखी जा रही है। यहां बारिश से 3 घरों की दीवार गिर गई। हालांकि दीवार बाहरी तरफ गिरने से अंदर सो रहे परिवार का बचाव रहा। एक घर के मलबे में 7 बकरियों की मौत हो गई। सिरसा के एक स्कूल में छुट्टी कर दी गई है।