{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Harya News: हरियाणा के यमुनानगर में बड़ा हादसा, रेलवे ट्रैक पर मिली नर्स की कटी हुई लाश

 
Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर आ रही है। यहां रेलवे लाइन क्रॉस करते समय ट्रेन की चपेट में आने से एक प्राइवेट अस्पताल की नर्स की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि यह हादसा इतना भयानक था कि नर्स का सिर, जबड़ा, टांग कटकर दूर-दूर जाकर गिरे। वहीं सूचना मिलते ही GRP मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, नर्स की पहचान शिव कॉलोनी की रहने वाली रितु (22) के रूप में हुई है। जैसे ही आसपास के लोगों को मामले की जानकारी मिली तुरंत मौके पर पहुंची गए। वहीं थोड़ी ही देर में नर्स के परिजन भी ट्रैक के पास पहुंच गए। हालांकि, शव का चेहरा काफी खराब हो गया था। जिससे उसे पहचानने में थोड़ी परेशानी आई, लेकिन बाद में उसके कपड़ों से उसकी पहचान हो पाई। 

बताया जा रहा है कि नर्स अस्पताल में नाइट शिफ्ट की ड्यूटी के लिए पैदल ही जा रही थी। भाई का कहना है कि उसकी बहन ड्यूटी के लिए स्कूटी पर जाती थी, लेकिन स्कूटी खराब होने की वजह से 2 दिन से पैदल ही जा रही थी। घर में उसकी शादी की बात चल रही थी। इसी बीच यह हादसा हो गया। इससे घर के लोग काफी परेशान है।