{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana: अब इतने लाख में बिका हरियाणा का बहुचर्चित HR88B8888 VIP नंबर, करोड़ों की लग चुकी थी बोली 

 
Haryana: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। हरियाणा में चर्चा में आए VIP नंबर HR 88B8888 को कैथल के सनसिटी निवासी संदीप ने वीरवार को अपनी पत्नी सुषमा के नाम खरीदा। 

जानकारी के मुताबिक, इसके लिए संदीप ने कुल 37 लाख 51 हजार रुपये खर्च किए। उनका कहना है कि उनके लिए 8 नंबर लकी नंबर है और इसी के चलते उन्होंने यह नंबर प्राप्त किया। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, संदीप ने कहा कि वे किसान परिवार से संबंध रखते हैं और Property डीलर व होलसेल मोबाइल व्यवसाय भी करते हैं। उनके पास लगभग एक दर्जन कारें हैं, जिनमें से अधिकांश पर VIP नंबर हैं और उनमें 8 की संख्या अधिक है। Haryana News

जानकारी के मुताबिक, इसी वजह से उन्होंने इस VIP नंबर को खरीदने का निर्णय लिया। संदीप ने बताया कि कुछ दिन पहले इस नंबर की नीलामी में हिसार के व्यवसायी ने 1.17 करोड़ रुपये की बोली लगाई थी, वह यह रकम चुका नहीं पाया। Haryana News

मिली जानकारी के अनुसार, फिर इस नंबर की नीलामी हुई, जिसमें सुषमा ने इसे अपने नाम खरीदा।