Haryana News: हरियाणा के इस गांव की बल्ले-बल्ले, द्वारका एक्सप्रेस वे से होगा कनेक्ट, 5 करोड़ से बनेगी सड़क
जानकारी के मुताबिक, मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर ने अधिकारियों की टीम के साथ रविवार की शाम बसई और धनकोट गांव का दौरा किया। उन्होंने गांव धनकोट में करीब एक घंटे तक पैदल सड़क का निरीक्षण भी किया और अधिकारियों के साथ सड़क बनवाने को लेकर पर विचार विमर्श किया।
PWD की ओर से कराया जाएगा सड़क का निर्माण
डीसी अजय कुमार ने बताया कि पीडबल्यूडी की ओर से इस सड़क का निर्माण किया जाना है। संबंधित विभाग की और से अगले हफ्ते द्वारका एक्सप्रेस वे से धनकोट तक सड़क निर्माण के लिए पांच करोड़ रुपए की अनुमानित लागत का टेंडर भी खोला जाएगा।
डीसी ने कहा कि गांव धनकोट से गुजरने वाली केनाल पर एक 2.5 करोड़ रुपए की लागत से नया पुल भी बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि इसी हफ्ते नए पुल के लिए टेंडर लगाया जाएगा।
ये अधिकारी रहे मौजूद
इस दौरान मंडल आयुक्त आर सी बिढ़ान, GMDA के सीईओ श्यामल मिश्रा, नगर निगम के कमिश्नर प्रदीप दहिया और एडिशनल कमिश्नर रविंद्र यादव समेत अन्य अधिकारी साथ रहे।