Haryana News: धान की खेती करने वाले किसानों के लिए कमाल की है ये मशीन, पानी से भरे खेत में भी ऐसे निकालेगी धान, जानें कितने में मिलेगी
Haryana News: हरियाणा के जो किसान भाई धान की खेती करते हैं, उनके लिए राहत की खबर सामने आई है। दरअसल, किसान अब पानी से भरे खेत में खड़ी धान की फसल की कटाई भी आसानी से कर सकेंगे और उन्हें किसी भी तरह की परेशानी नहीं आएगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि हेडफीड कंबाइन हार्वेस्टर धान की फसल की जड़ से कटाई करेगा। इससे किसानों की खेत में पराली जलाने की समस्या भी खत्म हो जाएगी।
दावा किया जा रहा है कि एच 50 पनेसर नाम की यह मशीन करीब एक घंटे में एक एकड़ खेत में कटाई कर देगी। इसके साथ ही मशीन धान निकालते समय चावल के दाने को नहीं तोड़ेगी। यह मशीन उत्तरी क्षेत्र कृषि मशीनरी प्रशिक्षण एवं परीक्षण संस्थान में आई है। संस्थान ने इस मशीन को कॉमर्शियल प्रयोग के लिए अनुमति दी है। खबरों की मानें, तो पंजाब के बरनाला की पनेर कंपनी की इस मशीन के करीब तीन से चार महीने में बाजार में आने की संभावना है।
ये है मशीन का फायदा
खबरों की मानें, तो कंपनी के निदेशक अमनदीप सिंह ने बताया कि यह मशीन धान को बिल्कुल जमीन से सटा कर काटती है। जिससे खेत में धान के अवशेष नहीं बचेंगे। किसान को पूरी पराली एक लंबे आकार में मिलेगी। इस पराली का कई विकल्प में उपयोग किया जा सकेगा। मशीन की दूसरी विशेषता यह है कि यह धान को पारंपरिक तरीके से निकालेगी। मशीन के अंदर चावल टूटेगा नहीं। जिस तरह से किसान ड्रम पर पटक कर धान निकालते हैं। उसी तरीके से यह मशीन काम करेगी। अगर खेत में पानी भरा होगा तो भी मशीन सामान्य की तरह से ही कटाई करेगी। किसान को कटाई से पहले पानी निकलने का इंतजार नहीं करना होगा। मशीन पानी में ही धान की कटाई कर सकेगी।
सरकार ने अनुदान दिया तो केवल 5 से सात लाख में मिलेगी मशीन
खबरों की माने, तो कंपनी मशीन की कीमत करीब 24 से 25 लाख रुपये तय करेगी। हालांकि, कंपनी ने केंद्र सरकार से मशीन पर सब्सिडी के लिए आवेदन किया हुआ है। अगर केंद्र सरकार से सब्सिडी की स्वीकृति मिली तो 70 से 80 प्रतिशत तक की छूट हो जाएगी। इसके बाद यह मशीन किसानों को केवल 5 से 7 लाख रुपये में मिल सकेगी।
।