{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार का बड़ा फैसला, बुजुर्गों के लिए किया ये ऐलान

 
Haryana News: हरियाणा की नायब सरकार ने प्रदेश में अकेले रह रहे अति वृद्ध गरीब लोगों के लिए बड़ा फैसला लिया है। सरकार ने ऐसे सभी गरीब लोगों के घर जाकर उनका हालचाल जानने का निर्णय लिया है। जिनकी उम्र बहुत ज्यादा हो चुकी है और वह अपने परिवार में अकेले हैं। 

जानकारी के मुताबिक, हरियाणा में 37 हजार 262 लोग ऐसे चिन्हित किए गए हैं, जिनकी उम्र 80 साल या इससे अधिक है। परिवार पहचान पत्र (PPP) में दर्ज जानकारी के आधार पर यह सभी अति वृद्ध लोग न केवल गरीबी का जीवन-यापन कर रहे हैं, बल्कि उनकी वार्षिक आय 1.80 लाख रुपये से भी कम है। कुछ वृद्ध ऐसे भी हैं, जिनकी आय 50 हजार रुपये से भी कम है।

इन उम्रदराज बूढ़े लोगों के घरों में परिवार का कोई दूसरा सदस्य मौजूद नहीं है। प्रदेश में 80 साल से ज्यादा उम्र के अकेले बुजुर्गों की संख्या ज्यादा हो सकती है, लेकिन प्रदेश सरका ने फिलहाल ऐसे बुजुर्गों तक पहुंचने का निर्णय लिया है, जो बहुत ज्यादा गरीब हैं। 

इलाज से लेकर की जाएगी खाने-पीने की व्यवस्था 

बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार अपने प्रतिनिधि इन सभी गरीब बुजुर्ग लोगों के घर भेजेगी, ताकि यह पता लगाया जा सके कि वे अपनी जिंदगी कैसे जी रहे हैं। अगर उन्हें इलाज की जरूरत है तो सरकार की ओर से उनका इलाज कराया जाएगा। वहीं अगर खाने-पाने के सामान में कोई परेशानी है तो उसकी व्यवस्था की जाएगी।

आश्रय स्थलों में किया जा सकता है शिफ्ट 

खबरों की मानें, तो हरियाणा सरकार की योजना के हिसाब से ऐसे गरीब बुजुर्गों को विभिन्न आश्रय स्थलों में भी शिफ्ट किया जा सकता है, ताकि उन्हें इलाज, खाने-पीने, कपड़े और जीवन के बाकी जरूरी कार्यों के लिए किसी तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े। 

क्या बोले अधिकारी 

खबरों की मानें, तो परिवार पहचान प्राधिकरण के स्टेट कोर्डिनेटर डा. सतीश खोला का कहना है कि CM नायब सिंह सैनी को जब इन गरीब बुजुर्गों के बारे में पता चला तो उन्होंने उनकी पारिवारिक और जीवन की जरूरी व्यवस्थाओं का पता लगाने को कहा है। अब सरकार के प्रतिनिधि इन सभी लोगों के पास जाकर उनसे पूछेंगे कि जीवनयापन के लिए सरकार की ओर से उन्हें किस तरह के सहयोग की जरूरत है।