{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के इस गांव की बदलने वाली है किस्मत, 17 करोड़ से बनेगा खेल स्टेडियम, सैनी सरकार ने दी मंजूरी

 
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। जल्द ही नाहरी गांव की किस्मत बदलने वाली है। एक हिंदी अखबार की खबर की मानें, तो प्रदेश सरकार के खेल विभाग की ओर से यहां पर स्टेडियम निर्माण को लेकर 17 करोड़ रुपए मंजूर कर दिए है। ऐसे में अब यहां से पहलवान समेत कबड्डी, बैडमिंटन समेत अन्य खेलों के खिलाड़ी भी तैयार होंगे। जानकारी के मुताबिक, स्टेडियम निर्माण की प्रक्रिया शुरू होने से खिलाड़ी काफी उत्साहित हैं। ऐसा इसलिए है क्योंकि गांव में नर्सरी और एकेडमी के अभाव में खिलाड़ियों को खेवड़ा या दिल्ली जाकर अभ्यास करना पड़ता है। खेल की बदौलत गांव के करीब 150 खिलाड़ी को विभित्र विभागों में रोजगार मिल चुका है। इनमें अमित दहिया जहां खेल विभाग में उपनिदेशक हैं, वहीं रवि दहिया रेलवे में फर्स्ट कैटेगरी अधिकारी हैं। गांव के 20 से ज्यादा पहलवानों ने नेशनल और इंटरनेशनल लेवल पर सफलता हासिल की है।

संत ने बदली थी गांव की सूरत

बताया जाता है कि साल 1996 में नाहरी गांव के महात्मा हंसराज ने अपने परिवार और गांव वालों के विरोध को दरकिनार करते हुए नहर किनारे ही नन्हें पहलवानों को तैयार करना शुरू किया था। सुविधाओं के अभाव में दौड़ के लिए देसी ट्रैक बनाया गया। हाथ की चक्की के पत्थर के पाटों को तारों के सहारे पेड़ों पर बांधकर देसी जिम बनाया गया। कई साल की मेहनत का परिणाम है कि आज गांव की सूरत बदल चुकी है।

गांव में प्रतिभाओं का होगा विकास

खेल विभाग हरियाणा के उप खेल निदेशक अमित दहिया ने कहा कि गांव में स्टेडियम निर्माण को लेकर बड़ी सफलता मिली है। इससे खिलाड़ियों को काफी फायदा मिलेगा। स्टेडियम के निर्माण होने से यह प्रतिभाओं का विकास हो सकेगा।