Haryana News: हरियाणा के इस जिले के लोगों की बल्ले-बल्ले, जल्द शुरू होगा इन छह सड़कों का निर्माण
Haryana News: हरियाणा के पलवल जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर है। ऐसा इसलिए है क्योंकि, लोगों को जर्जर सड़कों से छुटकारा मिलने वाला है। जिसके चलते पृथला विधानसभा में दो करोड़ की लागत से छह सड़कों का निर्माण कार्य शुरू किया जाएगा। इन सड़कों के निर्माण के लिए लोक निर्माण विभाग (PWD) को मुख्यालय से स्वीकृति भी मिल गई है।
जानकारी के मुताबिक, इन सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित कर दिए गए है। जिसके चलते इनका काम जल्द शुरू किया जा सकेगा। इन सड़कों को बनाने के लिए लोग पिछले कई सालों से मांग कर रहे हैं। खबरों की मानें, तो वर्तमान में जिले में 100 से ज्यादा सड़कें जर्जर हालत में हैं। लोग इन सड़कों के निर्माण के लिए लगातार मांग कर रहे हैं। कई सड़कों की हालत तो काफी खराब है। जिसके चलते इन पर पैदल चलना भी मुश्किल है।
इन सड़कों का होगा निर्माण
-आल्हापुर से कलवाका वाली सड़क
- लिंक रोड घाघोट
- जनौली से नंगला लक्खी
-बघौला से जनौली
-लिंक रोड जल्हाका
-लिंक रोड हरफली की सड़क
खर्च होंगे 2 करोड़ रुपये
PWD अधिकारियों का कहना है कि इन सड़कों की लंबाई करीब करीब 29 किलोमीटर है। इन्हें बनाने में दो करोड़ से ज्यादा खर्च होंगे।
क्या बोले अधिकारी
लोक निर्माण विभाग के एक्सईएन रितेश यादव का कहना है कि विभाग की ओर से पूरे जिले में करोड़ों की लागत की सड़कें बनाई जा रही हैं। पृथला क्षेत्र में भी कई जर्जर सड़कों का निर्माण होगा। बरसात के बाद इन सड़कों पर काम करना शुरू कर दिया जाएगा।