{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में वाहन चालकों की बढ़ी टेंशन, इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा तेल, देखें पूरी जानकारी

 
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सख्त कदम उठाया है। जिसके चलते अब प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जैसे जिलों में 1 नवंबर 2025 से 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। हालांकि, पुराने वाहनों पर यह प्रतिबंध केवल इन तीन जिलों तक ही सीमित नहीं रहेगा। बल्कि एक अप्रैल 2026 तक एनसीआर के सभी 14 जिलों में इसे लागू कर दिया जाएगा। जिससे वाहन चालकों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार इस कदम को सख्ती को लागू करने के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरे लगाने का प्लान कर रही है। ये कैमरे पेट्रोल पंप पर लगाए जाएंगे, जो वाहन की नंबर प्लेट स्कैन करके किसी भी वाहन की पहचान कर सकेंगे। इससे तुरंत पता चल जाएगा कि वाहन कितना पुराना है। प्रदेश सरकार का दावा है कि 31 अक्टूबर 2025 तक गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के सभी पेट्रोल पंप पर ये कैमरे लगाए जाएंगे।

प्रदेश के 11 अन्य जिलों में मार्च 2026 तक लागू होगी योजना

बताया जा रहा है कि एनसीआर में आने वाले हरियाणा के 11 अन्य जिलों में ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन कैमर लगाए जाएंगे और यह नियम 31 मार्च 2026 तक पूरा कर लिया जाएगा। इसके बाद इन सभी जिलों में भी पुराने वाहनों को पेट्रोल-डीजल देने पर रोक लगा दी जाएगी।

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग के निर्देश पर तैयार की है योजना

खबरों की मानें, तो प्रदेश में वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) के निर्देश पर यह योजना बनाई गई है। जिसमें प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को चरणबद्ध तरीके से हटाने को लेकर निर्देश दिए गए और निर्माण कार्यों से उत्पन्न धूल को कंट्रोल करने के लिए भी एक व्यापक रणनीति तैयार की जा रही है।