Haryana News: हरियाणा में वाहन चालकों की बढ़ी टेंशन, इन गाड़ियों को नहीं मिलेगा तेल, देखें पूरी जानकारी
Jun 19, 2025, 15:53 IST
Haryana News: हरियाणा की सैनी सरकार ने वायु प्रदूषण को कंट्रोल करने के लिए सख्त कदम उठाया है। जिसके चलते अब प्रदेश के गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत जैसे जिलों में 1 नवंबर 2025 से 10 साल पुराने डीजल और 15 साल पुराने पेट्रोल वाहनों को पेट्रोल और डीजल नहीं मिलेगा। हालांकि, पुराने वाहनों पर यह प्रतिबंध केवल इन तीन जिलों तक ही सीमित नहीं रहेगा। बल्कि एक अप्रैल 2026 तक एनसीआर के सभी 14 जिलों में इसे लागू कर दिया जाएगा। जिससे वाहन चालकों के लिए मुश्किलें खड़ी हो सकती है। जानकारी के मुताबिक, हरियाणा सरकार इस कदम को सख्ती को लागू करने के लिए ऑटोमैटिक नंबर प्लेट रिकॉग्निशन (ANPR) कैमरे लगाने का प्लान कर रही है। ये कैमरे पेट्रोल पंप पर लगाए जाएंगे, जो वाहन की नंबर प्लेट स्कैन करके किसी भी वाहन की पहचान कर सकेंगे। इससे तुरंत पता चल जाएगा कि वाहन कितना पुराना है। प्रदेश सरकार का दावा है कि 31 अक्टूबर 2025 तक गुरुग्राम, फरीदाबाद और सोनीपत के सभी पेट्रोल पंप पर ये कैमरे लगाए जाएंगे।