{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में SI को जड़े थप्पड़, युवक बोला- पहले मुझे मारा, सात हजार की रिश्वत मांग रहा था

 
Haryana News: हरियाणा के कुरुक्षेत्र से बड़ी खबर आ रही है। यहां थाने के बाहर एक युवक ने सब इंस्पेक्टर पर थप्पड़ जड़ दिए। इसके साथ ही SI की वर्दी फाड़ने की भी कोशिश की गई। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई है। जिसके बाद मामला डीएसपी तक पहुंच गया है और उन्होंने एसआई को लाइन हाजिर करने की सिफारिश की है।

युवक का आरोप नशे में था एसआई

जानकारी के मुताबिक, यह मामला पिहोवा के सदर थाने का है। यहां पति-पत्नी आपसी विवाद में थाने में पहुंचे थे। एसआई की पिटाई करने वाले युवक का आरोप है कि सब इंस्पेक्टर ने उसे पहले थप्पड़ मारा। वह उससे सात हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा था। इसके साथ ही युवक का कहना है कि SI शराब के नशे में था। उसने शराब के नशे में उसके पूरे परिवार के साथ बदसलूकी की। जब वह वीडियो बनाने लगे तो SI ने उनका फोन तक ले लिया।

डीएसपी ने की विभागीय कार्रवाई करने की सिफारिश

वहीं इस पूरे विवाद के बाद डीएसपी ने एसआई को लाइन हाजिर करने और विभागीय कार्रवाई करने की सिफारिश की है। वहीं SI ने भी परिवार के खिलाफ शिकायत दी है। जिसके बाद मारपीट का मामला दर्ज किया गया है।