{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में रजिस्ट्री क्लर्क और नंबरदार अरेस्ट, एंटी करप्शन ब्यूरो ने इस मामले की बड़ी कार्रवाई

 
Haryana News: हरियाणा के भिवानी से बड़ी खबर आ रही है। यहां करोड़ों के घोटाले में संलिप्त रजिस्ट्री क्लर्क और नंबरदार को एंटी करप्शन ब्यूरो ने तीन साल बाद गिरफ्तार कर लिया है। खबरों की मानें, तो रजिस्ट्री क्लर्क और नंबरदार बैपटिस्ट चर्च की जमीन की 12 कैनाल, 11 मरले जमीन की फर्जी दस्तावेजों की रजिस्ट्री में संलिप्त थे। साल 2022 में तत्कालीक तहसीलदार सहित 8 लोग पहले ही गिरफ्तार किए जा चुके हैं। वहीं  रजिस्ट्री क्लर्क विकास ने फर्जी दस्तावेज चैक किए बगैर कंप्यूटर में फीड कर दिया था। ओमबीर नंबरदार ने क्रेता और विक्रेता को बगैर जान-पहचान कर वैरीफाई कर हस्ताक्षर किए थे। तहसीलदार से भी बड़े औदे के उच्च अधिकारियों तक भी इस मामले की आंच पहुंची थी।