{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा से जयपुर पहुंचना होगा आसान, केवल 30 मिनट में पहुंच जाएंगे पिंक सिटी, शुरू हुआ ये नया एक्सप्रेसवे

 
Haryana News: हरियाणा और राजस्थान के लोगों के लिए राहत भरी खबर सानने आई है। खबरों की मानें, तो राजस्थान के बांदीकुई से जयपुर तक बनाए गए एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे को शनिवार को स्थायी रूप से शुरू कर दिया गया है। इसके शुरू होने से साइबर सिटी (गुरुग्राम) से पिंक सिटी (जयपुर) करीब ढाई घंटे में पहुंच सकेंगे। इससे पहले तीन से चार घंटे लगते थे। वहीं गुरुग्राम स जयपुर जाने के लिए दो बेहतर मार्ग हो गए हैं। इससे लोग दिल्ली-जयपुर हाईवे के साथ ही दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से भी जयपुर जा सकेंगे।

दिल्ली और मुंबई की बेहतर हुई कनेक्टिविटी

दिल्ली और मुंबई के बीच की कनेक्टिविटी भी बेहतर हो गई है। इसके लिए 95 हजार करोड़ रुपये की लागत खर्च की जाएगी और 1380 किलोमीटर लंबे दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का निर्माण हो रहा है। वहीं दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जयपुर शहर को कनेक्ट करने के लिए 67 किलोमीटर लंबा बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे बनाया गया है। इस एक्सप्रेस वे पर दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे और द्वारका एक्सप्रेसवे की तरह ही एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे है। विशेषज्ञों का कहना है कि एक्सेस कंट्रोल एक्सप्रेसवे का एंट्री और एग्जिट केवल रास्ते में पड़ने वाले मुख्य सड़कों से कनेक्ट करने के लिए किया जाता है। इससे एक्सप्रेसवे पर लाेकल ट्रैफिक का ज्यादा दबाव नहीं रहता है। यही वजह है कि इससे कम से कम समय में कहीं भी पहुंचना बेहद आसान हो जाता है। दिल्ली से मुंबई कार से पहुंचने में अभी 24 घंटे लगते हैं जबकि, एक्सप्रेसवे बनने के बाद कार से केवल 12 घंटे लगेंगे। इस हाईवे पर वाहन 120 किलोमीटर की रफ्तार से दौड़ेंगे।

30 मिनट में पहुंचेंगे बांदीकुई से जयपुर

खबरों की मानें, तो अभी बांदीकुई से जयपुर जाने में करीब एक से डेढ़ घंटे का समय लग जाता है। लेकिन, इस एक्सप्रेस वे के खुलने पर 30 मिनट में पहुंच सकेंगे।

क्या बोले अधिकारी

सोहना के NHAI  के प्रोजेक्ट मैनेजर पीके कौशिक का कहना है कि बांदीकुई-जयपुर एक्सप्रेसवे के शुरू होने से गुरुग्राम की ओर से जयपुर जाने वाले वाहनों की संख्या दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बढ़ जाएगी। वहीं जयपुर पहुंचने के लिए दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से बेहतर अभी कोई मार्ग नहीं है। इससे कही जाम की समस्या नहीं रहेगी