{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 

Haryana news :  यूट्यूबर एल्विश यादव के घर पर फायरिंग मामले में शामिल रेपिडो कर्मी,  पुलिस ने किया गिरफ्तार

 

Haryana news : हरियाणा से बड़ी खबर सामने आई है। ​​​​​यू ट्यूबर एल्विश यादव के घर पर हुई फायरिंग मामले में गुड़गांव पुलिस ने रेपिड बाइक चलाने वाले एक आरोपी को काबू किया है।

जानकारी के मुताबिक, आरोपी की पहचान फरीदाबाद की पर्वतीय कॉलोनी के रहने वाले जतिन के रूप में हुई है। वह दो महीने से गुड़गांव में रेपिडो की बाइक चला रहा था और उसने हमलावरों को वारदात के लिए बाइक उपलब्ध कराई थी।Haryana news

मिली जानकारी के अनुसार,गुड़गांव पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस प्रवक्ता एएसआई संदीप ने बताया कि प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने बताया कि उसने अपने साथियों के कहने पर बाइक उपलब्ध कराई। इसके अलावा उसने साथियों के साथ मिलकर पूरी वारदात को अंजाम देने की योजना बनाई। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से वारदात में प्रयुक्त बाइक भी बरामद कर ली है। 

आपको बता दें कि मामले में संलिप्त एक आरोपी को फरीदाबाद अपराध शाखा ने एन्काउंटर के बाद काबू कर लिया था। उसके बाद गुड़गांव पुलिस ने आरोपी जतिन को काबू किया है। वहीं, दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने भी मामले में संलिप्त दो आरोपियों को काबू करने में सफलता हासिल की है। Haryana news