Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद में सैनी सरकार प्रधानमंत्री आवास योजना को धरातल पर उतारने की तैयारी में है। इस योजना के तहत जिले में 30 हजार फ्लैट्स बनाए जाएंगे। हालांकि, नगर निगम की टीम अभी तक जमीन खोज नहीं पा रही है, जहां पर इन फ्लैट्स का निर्माण किया जाना है। जानकारी के मुताबिक, नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि उनके पास जो जमीन उपलब्ध है। वहां पर 30 हजार फ्लैट्स नहीं बनाए जा सकते है। इस योजना को लेकर प्रदेश सरकार की ओर से नगर निगम को पत्र भी लिखा गया है। जिसमें जमीन तलाशने के निर्देश दिए गए है।
50 हजार लोगों का अपना घर लेने का सपना होगा पूरा
खबरों की मानें, तो फरीदाबाद जिले में 50 हजार लोगों ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फ्लैट लेने के लिए आवेदन किया हुआ है। जिसमें से केवल 30 हजार ही आवेदन सही पाए गए हैं. और इन्हीं लोगों को अब फ्लैट दिए जाएंगे। जिसको लेकर नगर निगम अभी जमीन तलाश कर रही है। इन 30 हजार में 240 आवेदक ऐसे भी हैं, जो अपनी ही जमीन पर अपना सपनों का घर बनाना चाहते हैं।
बाकी जिलों में मिल रहे घर
खबरों की मानें, तो बाकी लोग सरकारी फ्लैट लेना चाहते हैं। ये ही वजह है कि नगर निगम अभी तक ऐसी जमीन नहीं खोज पाई है, जिस पर 30 हजार फ्लैट बनाए जाए। वहीं रोहतक, भिवानी, पानीपत और सोनीपत में कुछ प्रतिशत लोगों को घर दे भी दिए गए है। वहीं फरीदाबाद में अभी तक नगर निगम जमीन की तलाश ही कर रही है।
क्या बोले अधिकारी
वहीं जिला प्रोजेक्ट नोडल अधिकारी द्वारका प्रसाद का कहना है कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत फरीदाबाद में 30 हजार आवेदकों को फ्लैट दिए जाएंगे। जिसको लेकर प्लानिंग ब्रांच की ओर से इस पर काम कर रही है। एक नई जमीन की तलाश की जा रही है। जहां पर 30 हजार फ्लैट्स बनाए जा सके।