{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में डीसी के घर के गेट पर लोगों ने बांधा झोटा, इस वजह से है नाराज

 
Haryana News: हरियाणा के सोनीपत से बड़ी खबर आ रही है। यहां CM नायब सैनी की ओर से रजिस्ट्री प्रमाण पत्र सौंपे जाने के बावजूद प्लॉटों पर कब्जा नहीं मिलने से ग्रामीण भड़क गए है। उनका आरोप है कि वह 1 साल से दफ्तरों के चक्कर काटकर परेशान हो गए है। जिसके चलते ग्रामीणों ने सोमवार को रजिस्ट्री की कॉपी भैंसे (झोटा) के गले में लटकाकर डीसी ऑफिस तक मार्च निकाला।

इस दौरान ग्रामीण DC ऑफिस के गेट के बाहर पहुंचे तो वहां तैनात पुलिस कर्मियों ने उन्हें गेट पर ही रोक दिया। इससे ग्रामीणों का गुस्सा और बढ़ गया। इस पर उन्होंने भैंसे को डीसी ऑफिस के गेट पर ही बांध दिया और धरना देकर बैठ गए। लोगों का विरोध देखकर डीसी कार्यालय में हड़कंप मच गया और किसी तरह आश्वासन देकर उन्हें शांत कराया गया। वहीं ग्रामीणों का कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं हो जाती। जब तक वह ऐसे ही प्रदर्शन करते रहेंगे।