{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के लोगों का दिल्ली जाना हुआ आसान, सिर्फ 20 मिनट में पहुंचेंगे IGI, जानें कैसे ? 

 
Haryana News: हरियाणा के लोगों के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। अब सोनीपत से 45 मिनट और बहादुरगढ़ से सिर्फ 20 मिनट में दिल्ली के आईजीआई एयरपोर्ट पहुंच सकेंगे। इससे पहले सोनीपत और बहादुरगढ के लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए कई बार महिपालपुर और सिरहौल बॉर्डर पर ट्रैफिक के चलते एक-एक घंटे से भी ज्यादा का समय लग जाता था। 

दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के रोहिणी से करीब 11 हजार करोड़ की लागत की 2 सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और लोकार्पण किया है। इस मौके पर केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, हरियाणा के सीएम नायब सैनी, दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता समेत कई अन्य नेता मौजूद रहे। 

20 साल के इंतजार के बाद तैयार हुआ यूईआर- 2 

खबरों की मानें, तो यूईआर- 2 की प्लानिंग 2005 में की गई थी। ऐसे में कहा जा सकता है 20 साल के लंबे इंतज़ार के बाद यूईआर-2 की बड़ी सौगात मिली है। राजधानी के बाहरी हिस्सों को कनेक्ट करने वाली ये परियोजना करीब दो दशक से अधर में लटकी थी।

सिंधु बॉर्डर भी जाना होगा आसान

खबरों की मानें, तो यूईआर-2 से फरीदाबाद से सिंधु बॉर्डर जाना भी आसान हो जाएगा। यह हाईवे एनएच-344पी, एनएच- 344एम और एनएच-344एन जैसे तीन प्रमुख राष्ट्रीय राजमार्गों से भी कनेक्ट होगा । इसके साथ ही हाईवे से बहादुरगढ़ ही नहीं प्रदेश के अन्य जिलों सिरसा, हिसार, भिवानी, रोहतक के अलावा चंडीगढ़, पंजाब और जम्मू-कश्मीर से लोगों को दिल्ली आने-जाने में आसानी होगी। 

दिल्ली के अन्य क्षेत्रों से भी होंगे कनेक्ट 

दावा किया जा रहा है कि यूईआर-2 सिर्फ गुरुग्राम के वाहन चालकों को जाम से राहत नहीं दिलाएगा। बल्कि, यह दिल्ली में ही अन्य क्षेत्रों में जाने के लिए काम आएगा। द्वारका से रोहिणी, मुंडका और अन्य क्षेत्रों तक जल्द पहुंच सकेंगे। गुरुग्राम से सोनीपत, पानीपत, करनाल और अन्य स्थानों पर जाने वाले वाहन चालकों को एक और विकल्प मिल गया है।