{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा की महेंद्रगढ़ यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन हुए शुरू, ऐसे कर सकेंगे अप्लाई

 

Haryana News: हरियाणा के महेंद्रगढ़ के हरियाणा सेंट्रल यूनिवर्सिटी बीटेक लेटरल एंट्री में एडमिशन के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। एडमिशन Entrance Exam की मेरिट के आधार पर होगा। दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 जुलाई निधारित की गई है।

जानकारी के मुताबिक, यूनिवर्सिटी के वीसी प्रो. टंकेश्वर कुमार ने बताया कि यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी का उद्देश्य, सामाजिक तथा कॉर्पोरेट जिम्मेदारी के साथ अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाने, जेवाले पेशेवर तकनीकी प्रोफेशनल तैयार करना है। इसके साथ ही यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों के संचार कौशल, समस्या के समाधान पर भी जोर दे रहा है। Haryana News

किस कोर्स में है कितनी सीटें

हरियाणा केंद्रीय विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी के अधिष्ठाता प्रो. विकास गर्ग ने बताया कि बीटेक कार्यक्रमों में लेटरल एंट्री स्कीम के अंतर्गत, बीटेक-द्वितीय वर्ष (तृतीय सेमेस्टर) प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। Haryana News

बीटेक लेटरल एंट्री स्कीम के समन्वयक डा. सुशील कुमार ने बताया कि लेटरल एंट्री स्कीम में बीटेक, प्रिंटिंग एंड पैकेजिंग टेक्नोलॉजी में 9, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में 12 तथा सिविल इंजीनियरिंग में 13 व कम्प्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग में 10 सीटें उपलब्ध हैं। इनमें दाखिला प्रवेश परीक्षा की मेरिट के आधार पर होगा। उक्त कार्यक्रमों में प्रवेश हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है। इस संबंध में विस्तृत विवरण https://www.cuh.ac.in/leetadmission.aspx पर उपलब्ध है। Haryana News: