{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में 26 और 27 को किसी भी जिले में नहीं कटेगी बिजली, इस वजह से आदेश हुए जारी

 
Haryana News: हरियाणा में 26 और 27 जुलाई को प्रदेश के सभी जिलों बिजली सुचारू रुप ये जारी रहेगी। इस दौरान बिजली की कटौती नहीं होगी। ऐसा इसलिए है क्योंकि इन दिनों में सीईटी का एग्जाम होना है। जिसके चलते बिजली विभाग ने सुचारू रुप से बिजली सप्लाई जारी रखने के निर्देश जारी किए हैं। विभाग के सभी एससी को भेजे पत्र लिखा गया है। जिसमें कहा गया है कि परीक्षा के मद्देनजर बिजली सप्लाई बाधित नहीं होनी चाहिए। इसके लिए पहले से इंतजाम करने होंगे। दोनों दिनों में सुबह-शाम के शिफ्टों में कॉमन एलिजिबिलिटी टेस्ट होगा। इसमें 13.47 लाख अभ्यर्थी एग्जाम देंगे।