Haryana News: हरियाणा में शादी के 11 महीने बाद नवविवाहिता ने किया सुसाइड, सामने आई ये बड़ी वजह!
Haryana News: हरियाणा के कैथल में एक नवविवाहिता ने शादी के 11 महीने बाद ही सुसाइड कर लिया है। महिला के परिजनों ने ससुराल पक्ष पर उनकी बेटी को परेशान करने का आरोप लगाया है। वहीं पुलिस ने मृतक के पिता की शिकायत पर पति समेत छह लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिता ने लगाए ससुराल वालों पर आरोप
जानकारी के मुताबिक, यह मामला थाना सीवन का है। यहां कुरुक्षेत्र निवासी मेघराज सिंह ने बताया कि उनकी बेटी रेखा उर्फ पायल की शादी सितंबर 2024 में पवन कुमार के बेटे प्रवीन से हुई थी, यह परिवार सीवन का ही रहने वाला है। आरोप है कि शादी के कुछ दिन बाद से ही रेखा का पति प्रदीप, ससुर पवन उर्फ पप्पू, सास पूनम, जेठ आदित्य, जेठानी भारती और चाचा ससुर कुलदीप ने उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया था।
पुलिस कर रही मामले की जांच
मेघराज सिंह का कहना है कि उन्हें बुधवार की रात फोन आया और जिसमें बताया गया कि उनकी बेटी ने फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है। पिता का आरोप है कि लगातार प्रताड़ना और दहेज की मांग से तंग आकर ही उनकी बेटी ने यह कदम उठाया है। वहीं सूचना मिलते ही सीवन थाना पुलिस के SI संदीप कुमार और क्राइम टीम मौके पर पहुंची। कमरे का दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा गया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
क्या बोली पुलिस
खबरों की मानें, तो सीवन थाना प्रभारी सुनीता ने बताया कि रेखा के पिता के बयान पर मुकदमा दर्ज कराकर जांच शुरू कर दी है। वहीं शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।