Haryana News: हरियाणा में शराब ठेके पर बदमाशों ने की फायरिंग, शराब खरीदने आए युवक को लगी गोली, अस्पताल में भर्ती
Haryana News: हरियाणा के भिवानी के गांव मंढाना में शराब ठेके पर फायरिंग हुई है। बताया जा रहा है कि बाइक पर सवार होकर दो बदमाश आए और उन्होंने शराब ठेके पर पहुंचकर सेल्समैन पर फायरिंग की। हालांकि, इस फायरिंग में सेल्समैन बाल-बाल बच गया। लेकिन, एक गोली शराब खरीदने आए एक युवक को जा लगी। जिसके बाद युवक को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उसका इलाज जारी है। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, भिवानी के गांव मंढाना के रहने वाले बिजेंद्र ने मुंढाल पुलिस चौकी में इस पूरे मामले की शिकायत दी है। जिसमें उन्होंने बताया कि उनके गांव में गोहाना के मंजीत शराब ठेके पर वह सेल्समैन की नौकरी करते हैं। शाम को करीब सवा 5 बजे उनका भतीजा प्रदीप उनके ठेके पर आया था। उसी समय गांव मंढाना के ही एक व्यक्ति का उनके पास फोन आया था। खबरों की मानें, तो सेल्समैन बिजेंद्र ने बताया कि उनके भतीजे ने फोन उन्हें दिया। जिसके बाद सामने वाले ने धमकी दी कि ''इस ठेके को बंद कर दे, वरना तू पहला दुश्मन होगा''।
फायरिंग कर फरार हुए बदमाश
खबरों की मानें, तो बिजेंद्र ने अपनी शिकायत में बताया कि रात करीब पौने 8 बजे के आसपास ठेके पर रोहताश नाम का युवक शराब लेने के लिए आया हुआ। इसी दौरान एक बाइक पर 2 युवक आए। दोनों ने अपने चेहेरे को ढका हुआ था, एक युवक बाइक पर बैठा रहा। जबकि, दूसरा बाइक से उतर कर आया और ठेके के गेट में खड़े होकर पिस्तौल से फायर कर दिया। हालांकि, वह तो अपनी जान बचाने के लिए नीचे बैठ गया। इस दौरान आरोपी ने कई फायर किए और इस फायरिंग में शराब खरीदने आए रोहताश को गोली लग गई और वह घायल हो गया। इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया। वहीं बदमाश मौके से फरार हो गए। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है और आस-पास लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है।