Haryana News: हरियाणा में 1,128 प्राइवेट स्कूलों का बंद हुआ एमआइएस पोर्टल, अस्थायी मान्यता हो सकती है रद्द
Haryana News: हरियाणा में प्राइवेट स्कूलों से जुड़ी बड़ी खबर आ रही है। दरअसल, हर साल अस्थायी मान्यता लेते आ रहे 1,128 प्राइवेट स्कूलों का MIS पोर्टल शिक्षा विभाग ने बंद कर दिया है। आरोप कि इन स्कूलों ने बार-बार मौका दिए जाने के बावजूद शिक्षा का अधिकार अधिनियम (RTI) के तहत गरीब और आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के बच्चों के लिए रिजर्व सीटों की जानकारी पोर्टल पर अपलोड नहीं की है। जिसके चलते इस बार इन स्कूलों की अस्थायी मान्यता रद्द हो सकती है।
खबरों की मानें, तो प्रदेश प्रवक्ता अजय सैनी ने कहा कि एक ओर जहां पिछले दिनों थर्ड कैटेगरी पदों के लिए आयोजित सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) में अस्थायी मान्यता प्राप्त कई प्राइवेट स्कूलों में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे, वहीं दूसरी ओर इनकी मान्यता को दरकिनार किया जा रहा है। प्रदेश सरकार को लाखों बच्चों भविष्य को देखते हुए तुरंत पोर्टल खुलवाना चाहिए। बताया जा रहा है स्कूलों को कारण बताओ नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। वहीं आल हरियाणा प्राइवेट स्कूल संघ का दावा है कि अधिकतर स्कूलों ने आरटीई के तहत खाली सीटों की जानकारी शिक्षा विभाग को मुहैया करा दी है। इसके बावजूद सत्यापन के दौरान विभिन्न कारणों के चलते इन स्कूलों का एमआइएस पोर्टल बंद कर दिया गया