Haryana News: हरियाणा में जमीन होगी महंगी, अगले महीने नए कलेक्टर रेट होंगे लागू; जानें कितने बढ़ेंगे दाम
नए रेटों को सरकार ने दी मंजूरी
बताया जा रहा है कि प्रदेश सरकार पिछले कुछ दिनों से कलेक्टर रेट बढ़ाने की तैयारी में जुटी है। नए रेटों को सरकार की तरफ से मंजूरी भी दी चुकी है। अब उपायुक्तों व मंडल कमिश्नर को भेजे पत्र में सरकार ने कहा है कि कलेक्टर रेट को प्राथमिकता के आधार पर एक अगस्त से लागू करें। यह रेट इसी साल एक अप्रैल से बढ़ने थे, मगर सैनी सरकार ने इसकी मंजूरी नहीं दी और प्रस्ताव को ठंडे बस्ते में डाल दिया।
सरकार का तर्क था कि एक दिसंबर को ही रेट बढ़ाए गए हैं और चार महीने बाद फिर से रेट बढ़ने से गलत संदेश जा सकता है। इसके बाद सरकार ने अगले आदेश तक पुराने रेटों पर रजिस्ट्रियां करने के निर्देश दिए। प्रॉपर्टी के रेट नहीं बढ़ने से सरकार को राजस्व में काफी नुकसान झेलना पड़ रहा है, इसलिए अब दरों में संशोधन करने का फैसला किया गया है।
जानें कहां ज्यादा रेट बढ़ेंगे
राजस्व विभाग द्वारा मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर रेट बढ़ाने का एक फार्मूला है। इस फार्मूले को रजिस्ट्ररी के हिसाब से तय किया जाता है। जिन इलाकों में ज्यादा रजिस्ट्री होती हैं, वहां कलेक्टर रेट ज्यादा बढ़ाए जाते हैं। पिछली बार गुरुग्राम, सोहना, फरीदाबाद, पटौदी और बल्लभगढ़ के कलेक्टर रेट में 30 प्रतिशत तक बढ़ोतरी की गई थी।