{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में फिर टला खेल महाकुंभ, इस वजह से लिया गया फैसला

 

Haryana News: हरियाणा से बड़ी खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि 28 से 30 जुलाई तक होने वाला खेल महाकुंभ फिर से टल गया है।

दरअसल, 26 और 27 जुलाई को तृतीय कैटेगरी पदों की सामान्य पात्रता परीक्षा (CET) और 30-31 जुलाई को हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (HTET) का एग्जाम है। इसके चलते खेल प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया है। अब यह प्रतियोगिता अगस्त में होगी। जिसकी अगले तिथि जल्द ही तय कर दी जाएगी।

खेल राज्य मंत्री गौरव गौतम ने बताया कि सीईटी और एचटेट के अभ्यर्थियों और खिलाड़ियों को कोई असुविधा न हो, इसलिए अधिकारियों को खेल महाकुंभ की तिथि बदलने के निर्देश दे दिए गए है। इससे पहले 11 जुलाई को खेल महाकुंभ शुरू होना था, लेकिन 9 जुलाई को अचानक से आदेश जारी करते हुए इस प्रतियोगिता को स्थगित कर दिया गया था।