{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा सिविल सचिवालय वंचित अनुसूचित जाति कर्मचारी एसोसिएशन की प्रधान बनीं कमलेश, इन पदाधिकारियों को मिली ये जिम्मेदारी

 

Haryana News: हरियाणा सिविल सचिवालय चंडीगढ़ में "वंचित अनुसूचित जाति के अधिकारियों/कर्मचारियों की आज बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता अधीक्षक सुनील कुमार ने की।

इस अवसर पर हरियाणा सिविल सचिवालय वंचित अनुसूचित जाति कर्मचारी (डीएससी) एसोसिएशन चंडीगढ़ का गठन किया गया। बैठक में एसोसिएशन के पदाधिकारियों का चुनाव किया गया।  इनमें कमलेश को प्रधान, नरेंद्र चौहान को उपप्रधान , सोनू सक्सेना को महासचिव तथा अनिल कुमार को वित्त सचिव मनोनीत किया गया।

वहीं बैठक में त्रिलोक , सुनील , राजेश , गुलाब , चेतन , अनिल नागर , विक्रम , विनोद लोहचब समेत वंचित अनुसूचित जाति वर्ग के अनेक अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे।