{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में गुर्जर समाज की बल्ले-बल्ले, सीएम सैनी ने किया बड़ा ऐलान

 

Haryana News: हरियाणा के सीएम नायब सिंह सैनी ने प्रदेशवासियों को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व की बधाई दी। उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हमारी संस्कृति, संस्कारों के साथ जुड़ा है, जो हमें एकजुटता और भाईचारे का संदेश देता है।

दरअसल, मुख्यमंत्री शनिवार को कुरुक्षेत्र में गुर्जर धर्मशाला में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व के मौके पर आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। अपने संदेश में सीएम ने कहा कि धर्मक्षेत्र-कुरुक्षेत्र वही भूमि है, जहां भगवान श्रीकृष्ण ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था। गीता का वह ज्ञान, जो कर्म का महत्व, धर्म की रक्षा और सत्य की विजय का संदेश देता है, आज भी हमारे जीवन में प्रासंगिक है।

पीएम मोदी के कुशल नेतृत्व में काम कर रही सरकार

मुख्यमंत्री ने कहा क  जब हम नए हरियाणा के निर्माण की बात करते हैं, तो यह गीता का संदेश hrही है, जो हमें प्रेरित करता है। हम सब मिलकर एक ऐसे समाज का निर्माण करें, जहां पर कोई भेदभाव न हो, सभी लोग एक-दूसरे के साथ प्यार और सम्मान से रहें। आज हरियाणा इस दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है। हरियाणा सरकार पीएम नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के सिद्धांत पर काम कर रही है। हर एक नागरिक को बिना किसी भेदभाव के सरकार की योजनाओं का लाभ मिल रहा है।

सीएम सैनी बोले- सभी को धर्म, न्याय और सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए

सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा सरकार का प्रयास है कि विकास के साथ संस्कृति का भी संरक्षण हो। इसके लिए कुरुक्षेत्र में श्रीकृष्ण महोत्सव और अंतरराष्ट्रीय गीता जयंती महोत्सव जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। गीता के पावन संदेश को मानवमात्र तक पहुंचाने के लिए विदेशों में भी अंतरराष्ट्रीय गीता महोत्सव आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण का गोकुल से जुड़ाव और गोपालक परंपरा गुर्जर समाज की सांस्कृतिक धारा में रचा-बसा है। गुर्जर समाज का इतिहास पराक्रम, त्याग और परिश्रम से भरा हुआ है। उन्होंने जन्माष्टमी के शुभ अवसर सभी से अपील करते हुए कहा कि हम सभी मिलकर भगवान श्री कृष्ण जी के आदर्शों पर चलें। हम सभी को धर्म, न्याय और सच्चाई के मार्ग पर चलना चाहिए।

गुर्जर समाज की सभी मांगों को पूरा करेगी सैनी सरकार

 वहीं मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने गुर्जर समाज की मांग पर घोषणा करते हुए कहा कि धर्मशाला के लिए जिस रास्ते की मांग की गई है, उसके लिए वे स्वयं केंद्रीय रेल मंत्री से मिलेंगे और समाज को यह सुविधा दिलवाएंगे। उन्होंने धर्मशाला की ओर से किए जा रहे जनसेवा के कार्यों के लिए 51 लाख रुपये की ग्रांट देने की भी घोषणा की। साथ ही उन्होंने कहा कि जो अन्य मांगें समाज की ओर से रखी गई हैं, उनमें से पूरी होने वाली सभी मांगों को हरियाणा सरकार की ओर से पूरा किया जाएगा।  कार्यक्रम को पूर्व मंत्री कंवरपाल गुर्जर ने भी संबोधित किया।