{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में इस जिले के लिए अच्छी खबर, बनेगी स्मार्ट रोड, जानें क्या होगा खास

 

Haryana News: हरियाणा के फरीदाबाद से एक अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, निगमायुक्त धीरेंद्र खड़गटा ने वार्ड एक का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ वार्ड पार्षद मुकेश डागर और निगम के अधिकारी भी मौजूद रहे। उन्होंने वार्ड की गलियों की साफ सफाई व्यवस्था से लेकर कूड़ा उठान के प्वाइंटों का निरीक्षण किया।

बल्लभगढ़ सेक्टर-25 की चुंगी से सेक्टर-56 तक बनेगी स्मार्ट रोड

इस दौरान निगमायुक्त ने कहा कि वार्ड एक में बल्लभगढ़ सेक्टर-25 की चुंगी से सेक्टर-56 तक स्मार्ट रोड बनाई जाएगी। इसके बनने से न केवल स्थानीय लोगों बल्कि आसपास के क्षेत्रों से गुजरने वाले हजारों वाहनों को राहत मिल सकेगी। स्मार्ट रोड को डिवाइडर, बेहतर स्ट्रीट लाइटिंग, फुटपाथ, बरसाती पानी निकासी और ट्रैफिक के सुचारू संचालन को ध्यान में रखते हुए विकसित किया जाएगा।

दुकानदारों के काटे चालान

वहीं इस दौरान गंदगी फैलाने और अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों के 30 हजार रुपए के चालान काटे गए। निगमायुक्त ने कहा कि सीएम के निर्देश पर हरियाणा शहर स्वच्छता अभियान शुरू किया गया है। यह 11 हफ्ते तक जारी रहेगी। इसी अभियान के तहत शहर में आधारभूत ढांचे के विकास, स्वच्छता और बेहतर यातायात सुविधा उपलब्ध कराने के लिए कार्य किए जा रहे हैं।

नई सीवर लाइन की मांग की

इस दौरान पार्षद मुकेश डागर ने बताया कि सेक्टर-56 के मोड़ पर बरसाती पानी भरने की समस्या सालों से है। इससे काफी दिक्कत होती है। इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए नई सीवर लाइन डाली जाए।