Haryana News: हरियाणा से शिमला जाना हुआ आसान, शुरू हुई एसी बस, जानें पूरा शेड्यूल
Jul 3, 2025, 16:36 IST
Haryana News: हरियाणा के यात्रियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, रोडवेज ने हिसार से पहाड़ों की रानी शिमला और साइबर सिटी गुरुग्राम के लिए पहली बार एसी बस सेवा (AC Bus Service) शुरू कर दी है। इन बसों में आरामदायक सीटें और मोबाइल चार्जिंग पॉइंट्स जैसी सुविधाएं भी यात्रियों को मिल सकेगी। रोडवेज के अधिकारियों ने बताया कि हिसार से शिमला का किराया 758 रुपए निर्धारित किया गया है। यह एसी बस हिसार से शिमला गुरुवार से सुबह 9 बजकर 55 मिनट पर हिसार बस स्टैंड से रवाना हुई है। इसका हर रोज शिमला जाने का समय भी ये ही रहेगा। यह बस शाम को क़रीब 7 बजे शिमला पहुंचेगी। यह बस रास्ते में कैथल, अंबाला, राजधानी चंडीगढ़ समेत 45 स्थानों पर रुकेगी। जिससे यात्री अलग- अलग स्थानों से इस बस में सवार हो सकेंगे और आसानी से शिमला घूमकर आ सकेंगे। परिवहन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि हिसार से शिमला के लिए एसी बस पहली बार ही चलाई गई है, हालांकि, सामान्य बसों का संचालन पहले से ही हो रहा है।