{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के अंबाला में बाढ़ जैसे हालात, टांगरी नदी हुई ओवरफ्लो, बुलानी पड़ी NDRF

 

Haryana News: हरियाणा के अंबाला से बड़ी खबर आ रही है। यहां टांगरी नदी शुक्रवार दोपहर में ओवरफ्लो हो गई है। सिंचाई विभाग का दावा है कि नदी में करीब 40 हजार क्यूसिक पानी आ गया है। जिस वजह से बाढ़ जैसे हाल बन गए है। नदी का पानी 17 से ज्यादा कॉलोनियों तक पहुंच गया है। वहीं लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। कई लोगों के घर डूब गए है। जिसके चलते रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए एनडीआरएफ को बुलाया गया है। वहीं प्रदेश केऊर्जा मंत्री अनिल विज ने  अम्बाला छावनी में टांगरी नदी के बढ़े हुए जलस्तर का जायजा लिया और जिला प्रशासन को टांगरी नदी के अंदर बसे लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाने के लिए अनाउंसमेंट कराने के दिशा-निर्देश भी दिए।

सुबह नदी में आया था 30 हजार क्यूसिक पानी

जानकारी के मुताबिक, टांगरी नदी में आज यानी शुक्रवार सुबह जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया था। सुबह 30 हजार क्यूसिक पानी नदी में आया। जिससे टांगरी नदी के अंदरूनी क्षेत्र में बसे लोगों को खतरा पैदा हो सकती है। इसी को देखते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने टांगरी नदी के आसपास क्षेत्रों का मुआयना किया और जिला प्रशासन को दिशा-निर्देश दिए।

ज्यादा बारिश होने पर टांगरी नदी में आता है पानी

इस मौके पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए ऊर्जा मंत्री अनिल विज ने कहा कि पहाड़ों पर ज्यादा बारिश होने पर टांगरी नदी में पानी आता है। आज नदी में 30 हजार क्यूसिक से ज्यादा पानी आया है, जोकि सामान्य से बहुत ज्यादा है। उन्होंने बताया कि बरसाती सीजन से पहले हमने टांगरी नदी को गहरा करने का काम काफी किया है, मगर कुछ अवरोध आने की वजह से कार्य केवल 25 प्रतिशत ही हो सका था, बाकी काम बरसाती सीजन के बाद होगा। उन्होंने कहा कि हमें उम्मीद है कि 30 हजार क्यूसिक पानी सुरक्षित अंहाला छावनी से निकल जाएगा। मगर फिर भी खतरे को देखते हुए प्रशासन को अलर्ट कर दिया गया है।

एनडीआरएफ और कश्तियां मंगाई गई

अनिल विज ने बताया कि अम्बाला छावनी में सुरक्षा की दृष्टि से एनडीआरएफ बुला ली गई है जबकि किसी समस्या से निपटने के लिए कश्तियां भी मंगवाई गई हैं। उन्होंने कहा कि जिन लोगों के घर टांगरी नदी के आसपास या कैचमेंट एरिया में है, उन्हें अपना आवश्यक सामान लेकर टांगरी नदी से बाहर आने को कहा जा रहा है। इस अवसर पर भाजपा नेता कपिल विज, संजीव वालिया, अजय बवेजा, विशाल टांगरी सहित अन्य मौजूद रहे।