{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के पांच जिले हुए दिल्ली एयरपोर्ट से कनेक्ट, सीएम सैनी ने बताया कितनी फायदेमंद होंगी ये दो बड़ी परियोजनाएं

 
Haryana News:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को हरियाणा को सीधे तौर पर फायदा देने वाली 2,000 करोड़ रुपये की लागत की दो महत्वपूर्ण विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया है। यह दोनों परियोजनाएं जनता को समर्पित भी कर दी गई है। इन प्रोजेक्ट्स में अर्बन एक्सटेंशन रोड-2 परियोजना के तहत सोनीपत और बहादुरगढ़ के लिए दो नए 4-लेन संपर्क मार्गों का निर्माण शामिल है। 

 इस अवसर पर मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से हरियाणा के लिए अभूतपूर्व योगदान किया जाए रहे हैं। जिसका वह आभार व्यक्त करते है। सीएम सैनी ने कहा कि यह दिन हरियाणा और विशेषकर NCR के विकास की गाथा में एक स्वर्णिम अध्याय के रूप में दर्ज होगा। प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की ओर से नई दिल्ली से लगभग 11,000 करोड़ रुपये की लागत से दिल्ली और हरियाणा को जोड़ने वाले द्वारका एक्सप्रेस-वे  और UER-2  राष्ट्रीय राजमार्ग सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया। जिनमें 2000 करोड़ रुपये की दो परियोजनाएं हरियाणा को सीधा लाभ देंगी।

पांच जिले दिल्ली एयपोर्ट से होंगे कनेक्ट

मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि हरियाणा, जो उत्तर भारत का औद्योगिक और कृषि केंद्र है, इन परियोजनाओं से सबसे बड़ा लाभार्थी होगा । उन्होंने कहा कि इन महत्वपूर्ण परियोजनाओं से  कुंडली, सोनीपत, बहादुरगढ़, गुरुग्राम और मानेसर की दिल्ली एयरपोर्ट तक सीधी कनेक्टिविटी होगी। इसके साथ ही निर्यात, आयात और निवेश को नई गति मिलेगी। बल्कि क्षेत्र को लंबे समय से चली आ रही ट्रैफिक जाम की समस्या से भी खत्म होगी। 

भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है और अब तेजी से तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने की ओर अग्रसर है। उन्होंने कहा कि देशभर में आधारभूत ढांचे का निर्माण मिशन मोड में हो रहा है। चाहे मेट्रो परियोजनाएं हों, फ्रेट कॉरिडोर, एक्सप्रेसवे, बड़े पुल या बंदरगाहों का विकास, हर क्षेत्र में अभूतपूर्व कार्य हो रहा है। प्रधानमंत्री मोदी डिफेंस कॉरिडोर से लेकर फ्रेट कॉरिडोर तक, भारतमाला से सागरमाला तक रोडवेज, रेलवेज और एयरवेज कनेक्टिविटी का विशाल नेटवर्क खड़ा कर रहे हैं। इसके अतिरिक्त, पी.एम. गतिशक्ति योजना के माध्यम से देश की आधारभूत परियोजनाओं को और अधिक संगठित, आधुनिक और प्रभावी बनाया जा रहा है।

 सीएम नायब सिंह सैनी ने दिया पीएम मोदी को धन्यवाद

हरियाणा को विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं की सौगात देने के लिए प्रधानमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए नायब सिंह सैनी ने कहा कि  नरेंद्र मोदी ने हरियाणा प्रदेश को कई महत्वाकांक्षी और दूरगामी परियोजनाओं से समृद्ध किया है। इनमें वेस्टर्न डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर, रेल कोच रिपेयर फैक्ट्री, कुण्डली-मानेसर-पलवल और कुण्डली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे, गुरुग्राम-सिकंदरपुर और फरीदाबाद-बल्लभगढ़ मेट्रो लिंक, रोहतक में देश का पहला एलिवेटेड रेलवे ट्रैक, रोहतक-महम-हांसी रेलवे लाइन, एम्स झज्जर में राष्ट्रीय कैंसर संस्थान और रेवाड़ी में एम्स जैसी परियोजनाएं शामिल हैं।

हरियाणा के औद्योगिक विकास की नई दिशा मिलेगी

उन्होंने बताया कि हाल ही में रिठाला से कुंडली तक मेट्रो कॉरिडोर की सौगात भी हरियाणा को मिली है। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री जी की इन पहलों से प्रदेश में निवेश, रोजगार और औद्योगिक विकास की नई दिशा मिलेगी और हरियाणा का योगदान राष्ट्रीय अर्थव्यवस्था में और अधिक सशक्त होगा।