Haryana News: हरियाणा में 4 नायब तहसीलदार और पटवारी समेत कई अधिकारियों पर दर्ज हुई FIR, जानें क्या है मामला
Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां हीरो होंडा चौक के पास डेढ़ एकड़ बेशकीमती जमीन को धोखाधड़ी से बेचने के आरोप में पुलिस ने चार नायब तहसीलदार, एक पटवारी और HSVP कर्मचारियों समेत कई अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। आरोप है कि यह जमीन पूर्व उद्योगपति राकेश बत्रा ने कादीपुर तहसील स्टाफ से मिलीभगत करके बेच दी गई थी।
जानकारी के मुताबिक, हरियाणा शहरी विकास परिषद (HSVP) ने इस जमीन का अधिग्रहण सेक्टर-37 के औद्योगिक क्षेत्र के विकास और बादशाहपुर नाले को चौड़ा करने के लिए किया हुआ था, यह मामला तब सामने आया जब रेवाड़ी के रहने वाले प्रवीण राव ने पिछले साल मई महीन में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) में शिकायत दी थी। उन्होंने शिकायत में आरोप लगाया गया था कि साल 2022 में DLF निवासी राकेश बत्रा ने गुरुग्राम नगर निगम, कादीपुर तहसील और HSVP के अधिकारियों और कर्मचारियों से साथ मिलकर अधिग्रहित जमीन पर अवैध रूप से कॉलोनी काटी और फिर उसे बेच डाला।
मिलीभगत कर काटे गए 22 प्लॉट
इसके बाद मामले की जांच शुरू हुई। जिसमें सामने आया कि राकेश बत्रा ने कादीपुर तहसील कर्मचारी से मिलीभगत कर ली और फिर पांच एकड़ जमीन पर 22 प्लॉट काट दिए और इन प्लॉट को अलग-अलग लोगों को बेच दिया था। सात अलग-अलग हिस्सों में 11759 वर्ग गज जमीन को अपने भाई पवन बत्रा और बेटे अमन बत्रा के नाम कर दिए थे। आरोप है कि राकेश बत्रा ने ज्यादातर प्लॉट HSVP के एक वरिष्ठ अधिकारी रहे गुलशन कुमार के परिवार को भी बेचे हैं। गुलशन कुमार की पत्नी वंदना के नाम पर दो रजिस्ट्रियां हुईं है। आरोप है कि बत्रा ने HSVP की 7712 वर्ग गज जमीन को बेचा है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ केस
-राकेश बत्रा
-नायब तहसीलदार सतीश कुमार
-पारुष पहल
-नेहा
-अख्तर हुसैन
-पटवारी सूरतमल
-एचएसवीपी के पूर्व अधिकारी गुलशन कुमार