Haryana News: हरियाणा के 22 गांवों के किसानों की बल्ले-बल्ले, सिंचाई के लिए नहीं होगी पानी की कमी, इस प्रोजेक्ट पर काम हुआ शुरू
Jul 6, 2025, 17:33 IST
Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, सैनी सरकार की ओर से जिले के गांवों में सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने रविवार को चौधरी बंसीलाल कैनाल पर लिफ्ट इरीगेशन के कार्य की आधारशिला रखी है। यह परियोजना करीब 33 करोड़ रुपये में पूरी की जाएगी और इसे फिर से विकसित करने के लिए 22 गांवों को बेहतर सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। खबरों की मानें, तो जुई वॉटर सर्विस डिवीजन के तहत 27 किलोमीटर से ज्यादा के इस कैनाल सिस्टम को 32.95 करोड़ रुपये खर्च कर पूरी तरह से विकसित किया जाएगा।