{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के 22 गांवों के किसानों की बल्ले-बल्ले, सिंचाई के लिए नहीं होगी पानी की कमी, इस प्रोजेक्ट पर काम हुआ शुरू

 
Haryana News: हरियाणा के भिवानी जिले के लोगों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल, सैनी सरकार की ओर से जिले के गांवों में सिंचाई सुविधाओं को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया गया है। जानकारी के मुताबिक, राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने रविवार को चौधरी बंसीलाल कैनाल पर लिफ्ट इरीगेशन के कार्य की आधारशिला रखी है। यह परियोजना करीब 33 करोड़ रुपये में पूरी की जाएगी और इसे फिर से विकसित करने के लिए 22 गांवों को बेहतर सिंचाई की सुविधा मिल सकेगी। खबरों की मानें, तो जुई वॉटर सर्विस डिवीजन के तहत 27 किलोमीटर से ज्यादा के इस कैनाल सिस्टम को 32.95 करोड़ रुपये खर्च कर पूरी तरह से विकसित किया जाएगा।

इन गावों को मिलेगा फायदा

इस परियोजना से कैरू ब्लॉक के लोहानी, ललहाना, ढाणी शंकर, गोलागढ़, जुई, बिजलानवास समेत कुल 22 गांव सीधे तौर पर फायदा मिलेगा। अधिकारियों ने बताया कि इस योजना के तहत पानी को 21 फीट तक की ऊंचाई पर लिफ्ट किया जाएगा और नहरों में पहुंचाया जाएगा। इससे उन क्षेत्रों में भी पानी पहुंचेगा। सिंचाई करना संभव नहीं थी। इससे 22 गावों के किसानों को सीधा फायदा मिलेगा।

पूर्व CM का सपना फिर से होगा साकार

किरण चौधरी ने इस मौके पर पूर्व सीएम बंसीलाल को याद किया। उन्होंने कहा कि इसकी शुरुआत 1970 के दशक में चौधरी बंसीलाल ने तत्कालीन PM इंदिरा गांधी के सहयोग से की थी। क़रीब 55 सालों से यह लिफ्ट इरीगेशन सिस्टम साउथ हरियाणा के उस रेगिस्तानी क्षेत्र में सिंचाई का महत्वपूर्ण कार्य कर रहा है। जहां पर पानी की भारी किल्लत रहती है और किसानों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।