{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में बनेगा दिल्ली- एनसीआर का सबसे बड़ा डिजनीलैंड, सीएम सैनी ने दी मंजूरी

 
Haryana News: हरियाणा की नायब सरकार प्रदेश के विकास के साथ पर्यटन को भी बढ़ावा देवे में लगी है। इसी बीच सैनी सरकार एक विशेष पहल करने जा रही है। जिससे हरियाणा के पर्यटन को न केवल नई पहचान मिलेगी, बल्कि इससे अर्थव्यवस्था भी मजबूत होगी। जानकारी के मुताबिक, सैनी सरकार इस नई योजना के तहत डिजनीलैंड बनाने की तैयारी कर रही है। इसके साथ ही सूरजकुंड में हर साल तीन बार मेलों का आयोजन करने और अंतर्राष्ट्रीय गीता महोत्सव को बड़े रूप में मनाने के लिए केंद्र की सरकार से आर्थिक सहयोग की अपील की गई है। मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इन प्रोजेक्ट को लेकर नई दिल्ली में केंद्रीय सांस्कृतिक और पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से मुलाकात की है। मुख्यमंत्री ने केंद्रीय मंत्री के साथ हरियाणा में पर्यटन को बढ़ावा देने और प्रदेश की सांस्कृतिक विरासत को संजोए रखने के संबंध में चर्चा की है। खबरों की मानें, तो सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा कि डिजनी लैंड से न सिर्फ हरियाणा में बदलाव लाएगा बल्कि दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र के लिए भी एक बड़ा अवसर साबित होगा। इस प्रोजेक्ट का उद्देश्य बाजार और कनेक्टिविटी का अच्छा लाभ उठाकर एक विश्व स्तरीय मनोरंजन केंद्र बनाना है। इस प्रोजेक्ट से हजारों को रोजगार मिलेगा। इसके अवाना बुनियादी ढांचे का विकास होगा और आसपास के क्षेत्रों में भी विकास की दृष्टि से इससे बड़ा बदलाव आएगा।

गुरुग्राम में बनेगा डिजनी लैंड

खबरों की मानें, तो सीएम सैनी ने कहा कि हरियाणा के साइबर सिटी गुरुग्राम में कई फॉर्च्यून कंपनियों के हेडक्वार्टर हैं और यह प्रदेश की अर्थव्यवस्था में अधिकतम योगदान देता है। गुरुग्राम की आगामी ग्लोबल सिटी प्रोजेक्ट की स्थापना इस क्षेत्र में एक और बड़ी उपलिब्ध होगी। इसलिए प्रस्तावित डिजनी लैंड प्रोजेक्ट के लिए गुरुग्राम सबसे आदर्श स्थान होने वाला है।

500 एकड़ जमीन पर बनेगा

बताया जा रहा है कि इस परियोजना के लिए पचगांव चौक के पास मानेसर में करीब 500 एकड़ भूमि को चिन्हित कर लिया गया है। यह जमीन कुण्डली-मानेसर-पलवल एक्सप्रेसवे और हरियाणा आर्बिटल रेल कारिडोर के पास है। इसलिए, लोगों के लिए यहां पहुंचना भी आसान होगा।