{"vars":{"id": "128336:4984"}}

 Haryana News: हरियाणा में पंचकूला के इस गांव में बादल फटने जैसी तबाही, पानी-पानी हुए कई गांव, टांगरी नदी का पुल भी टूटा

 

Haryana News: हरियाणा के पंचकूला से बड़ी खबर आ रही है। यहां देर रात से सुबह तक हुई इस सीजन की सबसे भारी बारिश ने जमकर तबाही मचाई है। खबरों की मानें, तो पंचकूला के खटौली गांव में टांगरी नदी पर बना पुल टूट गया है। जिसके चलते पुल का हिस्सा बह गया है। वहीं प्रशासन ने ऐतिहातन पुल के आसपास की बेरिगेटिंग की है। इसके साथ ही पुलिस और प्रशासन की टीम ने लोगों के नदी और क्षतिग्रस्त पुल के आसपास जाने पर बैन लगा दिया है।

प्लासरा गांव में फटा बादल

वहीं पंचकूला के मोरनी क्षेत्र के अंतर्गत पड़ने वाले प्लासरा गांव में बादल फटने जैसी घटना से तबाही मच गई है। ग्रामीणों का कहना कि बादल गर्जना की तेज आवाज़ सहित एक साथ बारिश का बहुत सारा पानी गिरा है।अचानक इतना पानी आने से सड़कों, गलियों और खेतों सहित गांव में कई जगह भारी नुकसान हुआ है। उन्हें समझ नहीं आया यह क्या घटना हुई है। लेकिन, जिस तरह की तबाही हुई है वह बादल फटने जैसी तबाही का मंजर है। ग्रामीणों ने तबाही के हालात देखते हुए बादल फटने की आशंका जताई।  प्लासरा गांव में हुए नुकसान की पूरी जानकारी आने भी बाकी है।