{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में साले ने किया जीजा का बेरहमी से मर्डर, बहन के लव मैरिज करने से था नाराज

 

Haryana News: हरियाणा के गुरुग्राम से बड़ी खबर आ रही है। यहां एक भाई से बहन की लव मैरिज से नाराज होकर अपनी जीजा का बेरहमी से मर्डर कर दिया है। आरोपी भाई ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर बहन के पति को किडनैप किया और इसके बाद उसके दोनों हाथ बांध दिए। फिर आरोपी ने उसकी आंखों पर पट्टी भी बांधी। इसके बाद उसका गला रेत दिया। फिलहाल, पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को अरेस्ट कर लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, पुलिक को 6 जुलाई को अरावली की पहाड़ियों पर एक युवक का शव मिला था। उसकी बुरी तरह से गला रेतकर हत्या की गई थी। युवक के दोनों हाथ बंधे हुए थे और आंखों पर पट्‌टी भी बंधी हुई थी। शव के पास से पुलिस को एक चाकू भी बरामद हुआ था। पुलिस के मुताबिक, मृतक के हाथ पर एक महिला का नाम लिखा हुआ था। इसके बाद जब शव की पहचान नहीं हुई तो उसे लावारिस मानते हुए खुद ही उसका अंतिम संस्कार करा दिया था। 

ऐसे हुई पहचान

इसी बीच पुलिस को सूचना मिली थी कि फरीदाबाद के बल्लभगढ़ थाने में 7 जुलाई को एक युवक की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। गुरुग्राम पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कराने वाले परिजनों को उस लाश की फोटो भेजी जो अरावली की पहाड़ियों में मिली थी। इसके बाद परिजनों ने पुलिस को बताया कि मरने वाले युवक का नाम समीर था। वह महज 22 साल का था और मूल रूप से उत्तर प्रदेश के मऊ जिले के करहेड़ा गांव का निवासी था। वह अपनी पत्नी के साथ बल्लभगढ़ में रहता था और IMT फरीदाबाद की एक निजी कंपनी में काम करता था। इसके बाद पुलिस ने दूसरे एंगल पर जांच शुरू की और चार आरोपियों की गिरफ्तार कर लिया। हालांकि, मुख्य आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से फरार बताया जा रहा है। 

इस वजह से था नाराज

पुलिस पूछताछ में पता चला कि सोनू ने समीर की हत्या की थी। समीर उसकी बहन को भगाकर ले गया था और उससे शादी कर ली थी। इसी बीत को लेकर सोनू की समीर से रंजिश  थी। बताया जा रहा है कि 5 जुलाई को सोनू ने समीर को किडनैप किया। इसके बाद पहाड़ियों पर ले जाकर उसकी हत्या कर दी थी।