{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा के युवाओं को बड़ा झटका, सरकार ने कैंसिल की ये भर्ती

 

Haryana News: हरियाणा के युवाओं के लिए एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबरों की  स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (HSSC) ने 8,653 पदों पर सरकारी भर्ती को रद्द कर दिया है। खबरों की मानें, तो आयोग की ओर से इनके भर्ती विज्ञापन वापस लेने का नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। सरकार की ओर से कैंसिल की गईं ये सभी भर्तियां ग्रुप C से जुड़ी हुई बताई जा रही है। हैं।

जानकारी के मुताबिक, आयोग की ओर से जारी नोटिफिकेशन में लिखा है कि हरियाणा सरकार की ओर से 16 मई को जारी आदेश के अनुसार इन भर्तियों के विज्ञापन को वापस लिया जाता है। सीईटी 2025 के एग्जाम के बाद इन भर्तियों को लेकर फिर विज्ञापन जारी किया जाएगा।

खबरों की मानें, तो आयोग ने इस आदेश में एक शर्त भी लगाई है। इसके हिसाब से कैंसिल की गई भर्तियों के जो उम्मीदवार पहले से जारी विज्ञापनों के अनुसार योग्य और पात्र थे, उन्हें दोबारा से विज्ञापित पदों के लिए पात्र माना जाएगा। हालांकि, सैनी सरकार की ओर से ग्रुप C की ही 133 पदों पर भर्ती को नहीं रोका है।