{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana News: हरियाणा में हनीट्रैप का बड़ा मामला, पति संग मिलकर महिला ने व्यापारी को फंसाया और फिर...

 

Haryana News: हरियाणा के यमुनानगर जिले से हैनीट्रैप का बड़ा मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पति के साथ मिलकर एक व्यापारी को नशीला पदार्थ देकर उससे साथ संबंध बनाए। आरोप है कि इस दौरान व्यापारी का एक वीडियो भी बना लिया। इसके बाद इस कपल ने मिलकर व्यापारी को ब्लैकमेल किया और 30 लाख रुपये हड़प लिए। इससे परेशान होकर व्यापारी ने पुलिस को मामले की शिकायत दी। फिलहाल, पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

जानकारी के मुताबिक, यह मामला थाना प्रतापनगर क्षेत्र  का है। पुलिस को दी शिकायत में व्यक्ति ने बताया कि उनकी कस्बे में मोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और इलेक्ट्रिकल उपकरणों की दुकान है। दिसंबर 2023 में एक कपल उनकी दुकान में आया था। जहां पति ने अपनी पत्नी को नौकरी दिलाने की इच्छा व्यापारी से जताई थी। इसी सिलसिले में उनकी फोन पर बात होने लगी।

चाय में दिया नशीला पदार्थ

खबरों की मानें, तो व्यापारी ने बताया कि उसे एक दिन इस ठग कपल ने इनवर्टर ठीक कराने के लिए घर पर बुलाया था। वहां पर उसे चाय पीने को दी। चाय पीते ही वह बेसुध हो गया। इस दौरान महिला ने व्यापारी के साथ संबंध बनाए और उसके पति ने इसकी वीडियो भी बना ली। इसके बाद दंपती व्यापारी को पैसों के लिए ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया।  

पहले दो लाख लिए और फिर लगातार लेते रहे पैसे

आरोप है कि आरोपी ने पहले दो लाख रुपये लिए और फिर उसे ब्लैकमेल कर लगातार पैसे ऐंठते रहे। आरोप है कि व्यापारी की दुकान से बिना पैसे दिए सामान भी उठा कर ले गए। व्यापारी ने आरोप लगाया इस तरह से दोनों पति-पत्नी ने मिलकर 30 लाख रुपये हड़प लिए। इससे परेशान होकर दंपती ने पुलिस में शिकायत दी। पुलिस ने शिकायत के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है। 

क्या बोली पुलिस

वहीं इस मामले में प्रतापनगर थाना प्रभारी नर सिंह का कहना है कि शिकायत के आधार पति-पत्नी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल, आरोपी दंपती की तलाश की जा रही है। जल्द ही दोनों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।