Haryana news : हरियाणा में ACB टीम का बड़ा एक्शन, आबकारी एवं कराधान विभाग का स्टेनो भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार
Aug 26, 2025, 15:34 IST
Haryana news : राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार द्वारा भ्रष्टाचार के एक मामले में कल दिनांक 25.8.2025 को आरोपी सन्त स्वरूप, तत्कालीन स्टैनो आबकारी एवं कराधान विभाग, सिरसा को उसके विरूद्ध पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त होने पर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी सन्त स्वरूप उपरोक्त को माननीय न्यायालय, सिरसा में पेश करके एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है। इस मामले में यह पहली गिरफ्तारी है।
मामला यह था कि जिला सिरसा में आरोपी सन्त स्वरूप, तत्कालीन स्टैनो, आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा ने अमित बंसल व इसके पिता पदम बंसल निवासी म.न. 12 ब्लाॅक-एफ सिरसा व अन्य व्यक्तियों की फर्जी फर्मों का आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा के अधिकारियों से मिलीभगत करके रजिस्ट्रेशन करवाकर उनकी फर्म अग्रवाल एंड सन्स को वर्ष 2011-12 व 2012-13 में कुल 29,66,509/- रूप्ये का अवैध रिफण्ड दिलवाया। इस अवैध रिफण्ड दिलवाने की एवज में अमित बसंल व पदम बसंल के द्वारा आरोपी सन्त स्वरूप तत्कालीन स्टैनो, व आबकारी एवं कराधान विभाग, सिरसा के अधिकारियों को 20 से 25 प्रतिशत हिस्सा दिया गया। आरोपी सन्त स्वरूप तत्कालीन स्टैनो द्वारा प्राप्त राशि में से अपना 5 प्रतिशत हिस्सा रखकर बकाया हिस्सा आबकारी एवं कराधान विभाग, सिरसा हरियाणा के अधिकारियों को दिया गया।Haryana news
इस सम्बन्ध में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार द्वारा जांच करने उपरान्त आरोपी सन्त स्वरूप, तत्कालीन स्टैनो, आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा व अन्य के विरूद्ध अभियोग संख्या 25 दिनांक 10.07.2025 धारा 193ए 196ए 199ए 200ए 406ए 409ए 418ए 420ए 467ए 468ए 471ए 474ए 477.।ए120ठ प्च्ब् - 13;1द्ध;सीद्धए;डीद्ध पीसी एक्ट थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में दर्ज किया गया।Haryana news
मामला यह था कि जिला सिरसा में आरोपी सन्त स्वरूप, तत्कालीन स्टैनो, आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा ने अमित बंसल व इसके पिता पदम बंसल निवासी म.न. 12 ब्लाॅक-एफ सिरसा व अन्य व्यक्तियों की फर्जी फर्मों का आबकारी एवं कराधान विभाग, हरियाणा के अधिकारियों से मिलीभगत करके रजिस्ट्रेशन करवाकर उनकी फर्म अग्रवाल एंड सन्स को वर्ष 2011-12 व 2012-13 में कुल 29,66,509/- रूप्ये का अवैध रिफण्ड दिलवाया। इस अवैध रिफण्ड दिलवाने की एवज में अमित बसंल व पदम बसंल के द्वारा आरोपी सन्त स्वरूप तत्कालीन स्टैनो, व आबकारी एवं कराधान विभाग, सिरसा के अधिकारियों को 20 से 25 प्रतिशत हिस्सा दिया गया। आरोपी सन्त स्वरूप तत्कालीन स्टैनो द्वारा प्राप्त राशि में से अपना 5 प्रतिशत हिस्सा रखकर बकाया हिस्सा आबकारी एवं कराधान विभाग, सिरसा हरियाणा के अधिकारियों को दिया गया।Haryana news
इस सम्बन्ध में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार द्वारा जांच करने उपरान्त आरोपी सन्त स्वरूप, तत्कालीन स्टैनो, आबकारी एवं कराधान विभाग सिरसा व अन्य के विरूद्ध अभियोग संख्या 25 दिनांक 10.07.2025 धारा 193ए 196ए 199ए 200ए 406ए 409ए 418ए 420ए 467ए 468ए 471ए 474ए 477.।ए120ठ प्च्ब् - 13;1द्ध;सीद्धए;डीद्ध पीसी एक्ट थाना राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हिसार में दर्ज किया गया।Haryana news