Haryana New Roads: हरियाणा में फोरलेन हाईवे बनेगा ये मार्ग, 2500 करोड़ से ज्यादा की मंजूरी, देखें कौनसे कौनसे बनेंगे हाईवे ?
हरियाणा के लोक निर्माण (भवन एवं सड़कें) मंत्री रणबीर गंगवा ने प्रश्नकाल के दौरान सदन को अवगत कराया कि छुछकवास बाईपास के लिए हरियाणा सरकार ने झज्जर जिले में छुछकवास बाईपास व छुछकवास-मातनहेल-बहू-करोली रोड के नए चार-मार्गी सड़क निर्माण हेतु 2583.55 लाख रुपये की प्रशासनिक स्वीकृति प्रदान की है।
श्री गंगवा आज विधानसभा सत्र में विधायक श्रीमती गीता भुक्कल द्वारा पूछे गए एक प्रश्न के उत्तर में सदन में बोल रहे थे।
उन्होंने बताया कि छुछकवास बाईपास के नए चार-मार्गी सड़क के निर्माण हेतु कुल 26.981 एकड़ भूमि की आवश्यकता है। जिसमें से 20.938 एकड़ (78 प्रतिशत) भूमि ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से भूस्वामियों से खरीदी जा चुकी है। सरकार ने परियोजना भूमि समेकन (विशेष प्रावधान) अधिनियम, 2017 के तहत शेष भूमि के अधिग्रहण को दिनांक 14 नवंबर, 2025 को स्वीकृति दे दी है जिसके लिए प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
उन्होंने सदन को इस बात से भी अवगत कराया कि अभी हाल ही में झज्जर—चरखी दादरी अटेला कलां तक केंद्र सरकार ने ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस वे परियोजना को स्वीकृत किया है जो छुछकवास बाईपास को भी इस परियोजना से जोड़ा जाएगा।