{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana New City: हरियाणा में 9 हजार एकड़ में बसेगा ये नया शहर, इन गांवों के किसान हो जाएंगे मालामाल

 
Haryana New City: हरियाणा के फरीदाबाद के लोगों के लिए अच्छी खबर है। हरियाणा राज्य औद्योगिक और अवसंरचना विकास निगम (HSIIDC) और हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (HSVP) की ओर से ई-भूमि पोर्टल के माध्यम से विकास परियोजनाओं के लिए भूमि क्रय प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है।

दरअसल, दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक बन रहे ग्रीनफील्ड एक्सप्रेसवे किनारे एक औद्योगिक शहर बसाया जाएगा। इसके लिए फरीदाबाद और पलवल के 9 गांवों के किसानों ने करीब नौ हजार एकड़ जमीन ली जाएगी। यह औद्योगिक शहर HSIIDC की ओर से बसाया जाएगा। इतना ही नहीं हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण भी अपने सेक्टरों का दायरा बढ़ाने की तैयारी कर रहा है। 

इसके लिए ग्रेटर फरीदाबाद के 18 गांव की करीब साढ़े चार हजार एकड़ जमीन ली जाएगी। जो किसान अपनी जमीन सरकार को देना चाहते हैं, वो ebhoomi.jamabandi.com.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 31 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

इन गांवों की ली जाएगी जमीन 

-छांयसा और मोहना गांव (फरीदाबाद के)

- मोहियापुर

-बागपुर कलां

-बागपुर खुर्द

- बहरौला

- हंसापुर

- सोलड़ा 

-थंथरी हैं ये सभी गांव पलवल के है और यहां से 9 हजार एकड़ भूमि ली जाएगी।

नए सेक्टरों के लिए चिन्हित की गई इन गांवों की जमीन
 

- खेड़ी कलां

- नचौली

-ताजुपुर

-ढहकौला

-शाहबाद

- बदरपुर सैद

- साहुपुरा

- सोतई

- सुनपेड़

-मलेरना

- जाजरू

- भैंसरावली

- फत्तुपुर

- भुआपुर

- जसाना

- फरीदपुर

- सदपुरा

-तिगांव

ये सेक्टर होंगे विकसित

-सेक्टर-94ए

-96

-96ए

- 99

- 100

- 101

- 102

- 103

- 140

- 141

- 142 

19 अगस्त 2025 को यहां लगेंगे शिविर

- जसाना गांव में सुबह 11 बजे

-ताजपुर में 12 बजे

- फरीदपुर में एक बजे

-भुआपुर में दो बजे

-तिगांव में 2.30 बजे

-फत्तुपुरा में तीन बजे

- भैंसरावली में 3.30 बजे

- शाहबाद चार बजे

-सदपुरा में 4.30 बजे

-ढहकौला में शाम पांच बजे