{"vars":{"id": "128336:4984"}}

Haryana : मनीषा का अंतिम संस्कार आज, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ बड़ा खुलासा

 
Haryana : हरियाणा में भिवानी की टीचर मनीषा का अंतिम संस्कार आज किया जाएगा। परिजनों और कमेटी द्वारा यह फैसला लिया गया है। इसके साथ ही धरना हटाने का भी फैसला लिया गया।रोहतक PGI में डॉक्टरों के एक बोर्ड द्वारा पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मनीषा के शरीर में जहर मिला है। लेकिन दुष्कर्म की कोई भी पुष्टि नहीं हुई है। जहां तक चेहरे पर तेजाब डालने वाली बातें तो वह भी पुष्टि नहीं हो पाई है। यही नहीं गला रेत कर हत्या करना भी पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने नहीं आया है। 

मृतका के पिता संजय ने पोस्टमार्टम एवं FSL रिपोर्ट पर संतोष जताया है। कमेटी ने भी मान लिया है कि मनीषा की मौत जहरीले पदार्थ से ही हुई है। कमेटी के सदस्यों ने कहा कि यह मामला दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन ने अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। 

रोहतक PGIMS के मेडिकल सुपरीटेंडेंट डॉ कुंडल मित्तल ने बताया कि मनीषा के शरीर से मोनो कोर्टफ़ोर्स नामक कीटनाशक जहर मिला है। यही नहीं शरीर पर कोई स्ट्रगल मार्क्स भी नहीं मिले हैं। जहां तक जहर की बात है तो वह खिलाया गया है या खाया है वह नहीं कहा जा सकता। तीन डॉक्टरों के बोर्ड में यह पोस्टमार्टम किया था। अभी कुछ रिपोर्ट और भी आनी बाकी है।

गौरतलाब है कि मनीषा की मौत के मामले में पूरे हरियाणा में प्रदर्शन किए जा रहे हैं कि मनीषा को न्याय मिलना चाहिए। इसके लिए भिवानी में लोगों ने धरना भी दे रखा है। 11 अगस्त को लापता हुई मनीषा का शव खेतों में मिला था। जिसे प्रारंभिक जांच में सब यही मान रहे थे कि मनीषा की बेरहमी से हत्या की गई है। इस मामले में एक सुसाइड नोट की वायरल हो रहा था।